
नागपुर हिंसा : मास्टरमाइंड फहीम सहित 6 आरोपितों पर देशद्रोह का मामला दर्ज, अब तक 91 लोग गिरफ्तार
नागपुर, 20 मार्च। महाराष्ट्र पुलिस ने नागपुर हिंसा में जांच का दायरा बढ़ाने के साथ हिंसा के कथित मास्टरमाइंड फहीम खान सहित छह आरोपितों के खिलाफ सोशल मीडिया पर गलत सूचना देकर अशांति फैलाने के आरोप में देशद्रोह का मामला दर्ज किया है। पुलिस उपायुक्त लोहित मतानी ने गुरुवार को बताया कि मामले की तफ्तीश के दौरान कई अन्य लोगों के खिलाफ भी देशद्रोह की धाराएं लगाई जा सकती हैं।
वहीं नागपुर पुलिस ने हिंसाग्रस्त क्षेत्र में शांति स्थापित होने के बाद चरणबद्ध तरीके से कर्फ्यू में ढील देना शुरू किया है। नागपुर के पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र सिंघल ने कहा, ‘हम स्थिति का अध्ययन कर रहे हैं और निर्णय ले रहे हैं।’
रवींद्र सिंघल ने बताया कि नागपुर हिंसा मामले में अब तक 91 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 80 वयस्क और 11 नाबालिग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि नंदनवन और कपिल नगर पुलिस थाना क्षेत्रों में लगाया गया कर्फ्यू पूरी तरह हटा लिया गया है जबकि लकड़गंज, पंचपावली, शांति नगर, सक्करदरा और इमामवाड़ा क्षेत्रों में दो घंटे की छूट के साथ कर्फ्यू में ढील दी गई है। हालांकि, कोतवाली, तहसील और गणेश पेठ पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलाकों में कर्फ्यू पूरी तरह लागू रहेगा।
नागपुर साइबर के प्रमुख डीसीपी लोहित मतानी ने कहा कि अब तक चार एफआईआर दर्ज की गई हैं। उन्होंने कहा, ‘हमने फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब अधिकारियों से उनके प्लेटफॉर्म पर 230 प्रोफाइल के बारे में जानकारी मांगी है और उन्हें ब्लॉक करने का अनुरोध किया है। जैसे ही विभाग को जानकारी मिलेगी, आरोपितों की पहचान की जाएगी और उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। हमारी जांच से पता चला है कि सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो शेयर किए जाने के बाद शुरू में गलत सूचना फैलाई गई, जिससे हिंसा भड़की और फिर और वीडियो में हिंसा का महिमामंडन किया गया।’
निर्दोष लोगों को परेशान न किया जाए – प्यारे खान
इस बीच, महाराष्ट्र अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष प्यारे खान ने कहा कि निर्दोष लोगों को परेशान नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त काररवाई होनी चाहिए। किसी भी निर्दोष व्यक्ति के खिलाफ कोई काररवाई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है, उन्हें 48 घंटे के भीतर मुआवजा दिया जाना चाहिए।
सोशल मीडिया पर 140 से अधिक आपत्तिजनक सामग्री की पहचान
महाराष्ट्र साइबर विभाग ने नागपुर में हुई हिंसा के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सांप्रदायिक अशांति फैलाने के उद्देश्य से पोस्ट और वीडियो सहित 140 से अधिक आपत्तिजनक सामग्री की पहचान की है। इन पोस्टों और वीडियो को फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब पर अपलोड किया गया था।
अधिकारियों ने बताया कि इस सामग्री को तुरंत हटाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम के तहत नोटिस जारी की गई है। इसके अलावा, इन सोशल मीडिया खातों के संचालकों की पहचान उजागर करने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत भी नोटिस भेजी गई हैं। महाराष्ट्र साइबर ने नागपुर सिटी साइबर पुलिस स्टेशन के साथ मिलकर इन खातों को ट्रैक किया, जो जान बूझकर एक विशेष धार्मिक समूह की भावनाओं को ठेस पहुंचाने और सांप्रदायिक अशांति फैलाने के प्रयास में थे।
टिन की चादरों से ढका गया औरंगजेब का मकबरा
उधर संभाजीनगर जिले में स्थित मुगल बादशाह औरंगजेब के मकबरे को हटाने की मांग के बीच भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने 18वीं सदी के इस ढांचे को दोनों तरफ से टिन की चादरों से ढंक दिया। यह निर्णय जिला प्रशासन ने दो दिन पहले लिया था।
कलेक्टर दिलीप स्वामी और पुलिस अधीक्षक विनय कुमार राठौड़ ने एएसआई अधिकारियों के साथ दो दिन पूर्व खुलताबाद स्थित मकबरे का दौरा किया था। एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात को ढांचे के दोनों तरफ टिन की चादरें और तार की बाड़ लगा दी गई। एक वरिष्ठ जिला अधिकारी ने बताया कि मकबरे के चारों ओर एक गोलाकार बाड़ भी लगाई जाएगी।