1. Home
  2. अपराध
  3. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड : दूसरा शूटर संतोष जाधव साथी सहित गुजरात से गिरफ्तार
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड : दूसरा शूटर संतोष जाधव साथी सहित गुजरात से गिरफ्तार

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड : दूसरा शूटर संतोष जाधव साथी सहित गुजरात से गिरफ्तार

0
Social Share

पुणे, 13 जून। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पुणे पुलिस ने एक और आरोपित शूटर संतोष जाधव को उसके एक साथी नवनाथ सूर्यवंशी सहित गुजरात से गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले सौरभ महाकाल को पुणे से ही गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने संतोष को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताया है। इसके साथ ही संतोष पर मूसेवाला हत्याकांड में शामिल होने का संदेह व्यक्त किया है। हालांकि जाधव की पुणे पुलिस स्टेशन में दर्ज 2021 के हत्या के एक मामले में गिरफ्तारी की गई है।

अतिरिक्त महानिदेशक (कानून व्यवस्था) कुलवंत सिंह सारंगल ने सोमवार को मीडियाकर्मियों को बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य संतोष जाधव (24) और सूर्यवंशी (27) को रविवार को गुजरात के भुज में मंडावी तहसील से पुणे ग्रामीण पुलिस की एक टीम ने गिरफ्तार किया।

सारंगल ने कहा कि जाधव को महाराष्ट्र के पुणे जिले के मंचर पुलिस स्टेशन में दर्ज 2021 हत्या के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। एक साल से फरार जाधव ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अपना सिर मुंडवा लिया था और अपना रूप बदल लिया था।

उन्होंने कहा कि पुणे ग्रामीण पुलिस की एक टीम भी बिश्नोई से पूछताछ करने के लिए दिल्ली गई है, जो दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की हिरासत में है और जिसे मूसेवाला की हत्या के पीछे मास्टरमाइंड कहा जाता है।

दोनों आरोपित 20 जून तक पुलिस हिरासत में भेजे गए

सारंगल ने बताया कि सूर्यवंशी महाराष्ट्र के सतारा जिले का रहने वाला है, लेकिन उसके पिता गुजरात में सेटल हैं। सूर्यवंशी पर जाधव को पनाह देने का आरोप है। उन्होंने कहा कि दोनों आरोपितों को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 20 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

उन्होंने कहा कि जानकारी के अनुसार पिछले हफ्ते गिरफ्तार किए गए महाकाल को सलीम खान को दिए गए धमकी भरे पत्र की जानकारी थी। उन्होंने कहा कि मामले की सभी कोणों से जांच की जा रही है।

सौरभ महाकाल को पिछले हफ्ते पुणे में गिरफ्तार किया गया था

पुणे देहात पुलिस ने तलाश अभियान के दौरान 2021 हत्याकांड के बाद जाधव को पनाह देने के आरोप में सिद्धेश कांबले उर्फ ​​महाकाल को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था। मुंबई पुलिस ने पटकथा लेखक सलीम खान और उनके अभिनता बेटे सलमान खान को धमकी भरा पत्र भेजने के संबंध में भी महाकाल से पूछताछ की थी। अधिकारी ने बताया कि पुणे पुलिस ने जाधव का पता लगाने के लिए पिछले सप्ताह कई दलों को गुजरात और राजस्थान भेजा था।

दिल्ली के तिहाड़ में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को हाल ही में सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में मास्टरमाइंड के रूप में नामित किया गया था। वहीं कनाडा में रह रहे गैंगस्टर गोल्डी बरार ने पहले हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

4-5 राज्यों की पुलिस टीमें एक साथ काम कर रहीं – दिलीप वालसे पाटिल

वहीं महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने रविवार को कहा कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड पर चार-पांच राज्यों की पुलिस टीमें एक साथ काम कर रही हैं। महाराष्ट्र एटीएस भी इस पर नजर रख रही है।

पिछले हफ्ते, पंजाब के मानसा जिले की एक स्थानीय अदालत ने संदीप सिंह उर्फ केकड़ा को चार दिन की पुलिस हिरासत में दे दिया था। केकड़ा खुद को मूसेवाला का प्रशंसक बता उनसे मिलता था और सारी जानकारी आरोपितों को देता था। पंजाब में विशेष जांच दल हत्या में शामिल शूटरों को पकड़ने की कोशिश कर रहा है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र, दिल्ली और पंजाब की पुलिस टीमें एक साथ मामले की जांच कर रही है। दिल्ली पुलिस ने दावा किया था कि हरकमल रानू निशानेबाजों में से एक था। लेकिन बताया गया कि वह सिर्फ रसद सहायता प्रदान करने और निशानेबाजों को शरण देने में शामिल है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code