फिडे विश्व कप 2025 : दूसरे गेम भी ड्रॉ पर छूटे, दोनों सेमीफाइनल का फैसला अब टाईब्रेक में होगा
पणजी, 22 नवम्बर। फिडे विश्व कप 2025 के दोनों सेमीफाइनल का फैसला अब टाईब्रेक के जरिए होगा क्योंकि ग्रैंडमास्टर नोडिरबेक याकूबोव व जीएम जावोखिर सिंडारोव ने शनिवार को यहां एक और नीरस ड्रॉ खेले जबकि जीएम आंद्रे एसिपेंको चीन के जीएम वेई येई का डिफेंस भेदने में नाकाम रहे।

वेई यी व एसिपेंकी की बाजी 37 चालों में बराबरी पर छूटी
पहले गेम की भांति वेई यी एक बार फिर एसिपेंको के खिलाफ टाइम प्रेशर में थे और इस बार काले मोहरों के साथ। लेकिन चीनी जीएम (जो प्रेशर में अपने शांत व्यवहार के लिए जाने जाते हैं) ने कुछ सटीक मूव्स के साथ टाइम कंट्रोल करके खुद को मुश्किल से निकाला।

नतीजे के तौर पर खेलने के लिए बहुत कम उम्मीद होने पर, एसिपेंको ने जल्द ही ड्रॉ का ऑफर दिया। हालांकि वेई ने तुरंत ऑफर नहीं लिया और अपनी क्वीन के साथ बढ़त बनाने की कोशिश की, लेकिन यह बिल्कुल साफ था कि कोई और रिजल्ट मुमकिन नहीं था और उन्होंने 37 चालों के बाद शांति समझौते पर साइन करने का फैसला किया।
नोडिरबेक व सिंडारोव भी ड्रॉ के लिए राजी
दूसरे सेमीफ़ाइनल में नोडिरबेक और सिंडारोव के बीच दूसरा गेम भी पहले गेम की तरह ही रहा क्योंकि दोनों खिलाड़ी जरूरी 30 चाल की लिमिट तक सॉलिड और सेफ शतरंज खेलकर खुश थे, फिर ड्रॉ के लिए राजी हो गए।
