1. Home
  2. हिंदी
  3. खेल
  4. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी के नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड,  565 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से जड़ा दुनिया का तीव्रतम स्मैश
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी के नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड,  565 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से जड़ा दुनिया का तीव्रतम स्मैश

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी के नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड,  565 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से जड़ा दुनिया का तीव्रतम स्मैश

0
Social Share

येओसु (कोरिया), 18 जुलाई। भारत को स्टार युगल विशेषज्ञ शटलर सात्विक सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने विश्व बैडमिंटन इतिहास में तीव्रतम स्मैश जड़कर नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम लिखा लिया है। जापान की खेल उपकरण निर्माता कम्पनी योनेक्स ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी है।

मलेशियाई खिलाड़ी टेन बून हियोंग का एक दशक पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

हैदराबाद के 22 वर्षीय दिग्गज सात्विक ने अपने स्मैश को 565 किमी/घंटा की आश्चर्यजनक गति प्रदान की और मलेशियाई खिलाड़ी टेन बून हियोंग का एक दशक पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। हेओंग ने मई, 2013 में 493 किमी/घंटा की तेज गति का स्मैश जड़ते हुए रिकॉर्ड बनाया था।

फॉर्मूला वन कार द्वारा हासिल 372.6 किमी प्रति घंटे की तीव्रतम रफ्तार भी पीछे छूटी

गत 18 जून को इंडोनेशिया ओपन के रूप में पहली बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 1000 खिताब जीतने वाली भारतीय टीम में चिराग शेट्टी के जोड़ीदार सात्विक का स्मैश किसी फॉर्मूला वन कार द्वारा हासिल की गई 372.6 किमी प्रति घंटे की सबसे तेज रफ्तार से भी ज्यादा तेज था। महिला वर्ग में सबसे तेज बैडमिंटन ‘हिट’ का रिकॉर्ड मलेशिया की टेन पियर्ली के नाम रहा, जिन्होंने 438 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से शॉट लगाया था।

जापान के योनेक्स फैक्टरी जिम्नेजियम में गत 14 अप्रैल को बनाया यह विश्व रिकॉर्ड

योनेक्स ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘योनेक्स को यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि योनेक्स बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (भारत) और टेन पियर्ली (मलेशिया) ने क्रमश: सबसे तेज पुरुष और महिला बैडमिंटन हिट के साथ नया गिनीज विश्व रिकॉर्ड बनाया है। दोनों खिलाड़ियों ने ये विश्व रिकॉर्ड 14 अप्रैल, 2023 को बनाए थे और गिनीज विश्व रिकॉर्ड के आधिकारिक जजों ने उस दिन के गति माप नतीजों के आधार पर इसकी पुष्टि की। सात्विक ने यह स्मैश जापान के सेइतामा के सोका में योनेक्स फैक्टरी जिम्नेजियम में लगाया था।

सात्विक-चिराग कोरिया ओपन के पूर्व क्वार्टर फाइनल में

इस बीच विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज सात्विकसाईराज और चिराग शेट्टी ने मंगलवार को यहां कोरिया ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के अंतिम 16 में जगह बना ली। इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 में खिताबी जीत के बाद पहले टूर्नामेंट में खेल रहे तीसरी सीड सात्विक व चिराग ने जिननाम स्टेडियम को कोर्ट नंबर दो पर सुपाक जोमकोह व किटिनुपोंग केद्रेन की थाईलैंड की जोड़ी को 32 मिनट में 21-16 21-14 से हराया।  अगले दौर में भारतीयों की भिड़ंत चीन के ही जी टिंग और झोउ हाओ डोंग की जोड़ी से होगी।

अर्जुन व ध्रुव कपिला की जोड़ी चोट से हटी

हालांकि एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की दूसरी भारतीय जोड़ी बीच में कोर्ट से हट गई। अर्जुन की पीठ की तकलीफ के कारण विश्व नंबर 27 भारतीय टीम ने पहले गेम में ल्यू यू चेन और ओउ शुआन यी की चीनी जोड़ी के खिलाफ जब हटने का फैसला किया तो वह 5-6 से पीछे चल रही थी।

पुरुष एकल क्वालीफायर में हर्षित व शाश्वत हारे

भारत के हर्षित अग्रवाल भी दूसरे क्वालीफिकेशन मुकाबले में कोरिया के चोई पियोंग गेंग के खिलाफ 15-21, 21-10,10-21 की शिकस्त के साथ मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने में नाकाम रहे। उन्होंने पहले मैच में मलेशिया के टेन जिया जेई को 21-15, 21-17 से हराया था। एक अन्य भारतीय शटलर शाश्वत दलाल को भी क्वालीफायर के पहले दौर में कोरिया के जियोंग मिन सियोन के खिलाफ 14-21 17-21 से हार झेलनी पड़ी जबकि मेइराबाद मेसनाम क्वालीफायर से हट गए।

श्रीकांत, प्रणय और सिंधु के मुकाबले आज

इस बीच एकल के मुख्य दौर में किदाम्बी श्रीकांत, एचएस प्रणय और पीवी सिंधु को बुधवार को अंतिम 32 राउंड के अपने मैच खेलने हैं। भारत के अन्य खिलाड़ी भी एकल व युगल मुकाबलों में उतरेंगे।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code