मलेशिया ओपन बैडमिंटन : सात्विक-चिराग अंतिम 16 में पहुंचे, प्रणय व लक्ष्य पहले ही दौर में परास्त
कुआलालम्पुर, 10 जनवरी। BWF विश्व रैंकिंग में दूसरे नंबर पर काबिज सात्विक साईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने बुधवार को यहां मलेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीत के साथ नए सत्र की शुरुआत की और पुरुष युगल के पूर्व क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। लेकिन एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता व विश्व नंबर आठ एचएस प्रणय और युवा शटलर लक्ष्य सेन पहले ही दौर में हार कर बाहर हो गए।
एक दिन पहले ही भारत के सर्वोच्च खेल पुरस्कार मेजर ध्यानचंद ‘खेल रत्न’ अवार्ड से अलंकृत सात्विक व चिराग की जोड़ी ने एक्सियाटा एरेना के कोर्ट नंबर दो पर इंडोनेशिया के मोहम्मद शोहिबुल फिकरी व मौलाना बगास की जोड़ी को 44 मिनट में 21-18, 21-19 से पराजित किया। दुनिया की नौवें नंबर की जोड़ी ने पिछले वर्ष भारतीय जोड़ी को थाईलैंड ओपन और चाइना ओपन में दो बार पराजित किया था।
Fikri/Maulana 🇮🇩 clash against No.2 seeds Rankireddy/Shetty 🇮🇳.#BWFWorldTour #MalaysiaOpen2024 pic.twitter.com/rr8rJ6nd6H
— BWF (@bwfmedia) January 10, 2024
पिछले वर्ष यहां सेमीफाइनल तक पहुंचे सात्विक व चिराग की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी पिछले साल शानदार फॉर्म में थी और हांगझू एशियाड, इंडोनेशिया में सुपर 1000 खिताब, कोरिया ओपन सुपर 500 खिताब और स्विस ओपन सुपर 300 खिताब जीता था। उस प्रदर्शन के सहारे भारतीय टीम ने कुछ समय के लिए करिअर की सर्वश्रेष्ठ नंबर एक रैंकिंग भी हासिल की थी। सात्विक व चिराग की अब क्वार्टर फाइनल में प्रवेश के लिए फ्रांसीसी लुकास कोर्वी व रोनन लाबार से मुलाकात होगी।
डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन से हारे प्रणय
उधर कोर्ट नंबर एक पर आठवीं सीड लेकर उतरे प्रणय को रैंकिंग में खुद एक स्थान नीचे काबिज डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन के हाथों 43 मिनट में 14-21, 11-21 से हार मिली। प्रणय का पिछला सत्र शानदार रहा था, जिसमें उन्होंने विश्व चैम्पियनशिप और एशियाड में कांस्य पदक जीतने के अलावा मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 खिताब भी जीता था। लेकिन सत्र के शुरूआती मैच में वह अपने प्रतिद्वंद्वी की तेजी के साथ बराबरी नहीं कर सके।
चीनी शटलर वेंग होंग यांग ने लक्ष्य को बाहर किया
पुरुष एकल में भारत के एक अन्य प्रतियोगी लक्ष्य सेन भी पहले दौर से आगे नहीं बढ़ सके। विश्व रैंकिंग में 16वीं पोजीशन पर जा खिसके 22 वर्षीय लक्ष्य को कोर्ट नंबर दो पर चीन के वेंग होंग यांग ने 49 मिनट में 21-15, 21-16 से शिकस्त दी।