चाइना ओपन : सात्विक-चिराग की जोड़ी सेमीफाइनल में, उन्नति हुड्डा की हार से एकल में चुनौती खत्म
चांग्झू (चीन), 25 जुलाई। सात्विक साईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी की धाकड़ भारतीय जोड़ी ने यहां चाइना ओपन में अपना सहज विजय अभियान जारी रखते हुए सेमीफाइनल में जगह सुरक्षित कर ली है। लेकिन 24 घंटे पूर्व दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता हमवतन पीवी सिंधु पर स्तब्धकारी जीत अर्जित करने वाली 17 वर्षीया भारतीय किशोरी उन्नति हुड्डा का सफर क्वार्टर फाइनल में थम गया, जब वह विश्व नंबर चार जापानी अकाने यामागुची से हार गईं। इसके साथ ही बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 1000 टूर्नामेंट के एकल में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।
चिराग-सात्विक ने मलेशियाई टीम को आसान शिकस्त दी
ओलम्पिक स्पोर्ट्स सेंटर जिम्नेजियम के कोर्ट नंबर एक पर खेले गए दिन के अंतिम मैच में विश्व नंबर 12 चिराग-सात्विक ने विश्व रैंकिंग में 28वें नंबर पर काबिज मलेशियाई ओंग येव सिन व तेव ए यी को सिर्फ 40 मिनट में 21-18, 21-14 से शिकस्त दे दी। यह लगातार तीसरा मैच था, जब भारतीय सितारों ने सीधे गेमों में जीत दर्ज की।
सत्र के पहले फाइनल के लिए विश्व नंबर 2 मलेशियाई टीम से पार पाना होगा
एशियाई खेलों के चैंपियन सात्विक-चिराग की यह ओंग-तेव पर 10 मुकाबलों में सातवीं जीत है। भारतीय जोड़ी को अब सत्र के पहले फाइनल में जगह बनाने के लिए शनिवार को दुनिया की दूसरे नंबर की मलेशियाई जोड़ी आरोन चिया व सोह वूई यिक की चुनौती से पार पाना होगा।
A commendable display by Unnati Hooda, who concludes her debut BWF Super 1000 campaign, playing in the China Open, at the Quarterfinal stage following a reverse against WR4 Akane Yamaguchi of Japan.
Excellent effort, Unnati! 👏#Badminton pic.twitter.com/OyTcgtfI8o
— BAI Media (@BAI_Media) July 25, 2025
तीसरी सीड यामागुची से सीधे गेमों में हारीं उन्नति
उधर कोर्ट नंबर दो पर खेले गए दिन के चौथे मैच में दुनिया की 35वें नंबर की खिलाड़ी उन्नति तीसरी सीड अकाने यामागुची के हाथों मात्र 33 मिनट में 16-21, 12-21 से हार गईं। यामागुची की अब विश्व नंबर दो चानी दिग्गज वांग झी यी से मुलाकात होगी।
Super 1000 debut, quarterfinal finish: Unnati Hooda joins elite company, with eyes firmly ahead.
Big stage. Bigger statement. 🔥
Photo: @badmintonphoto #Badminton pic.twitter.com/1UIKaGxN7e
— BAI Media (@BAI_Media) July 25, 2025
उन्नति ने पहले गेम में यामागुची को बराबर की टक्कर दी, लेकिन वह अपनी लय बरकरार नहीं रख पाई। जापानी स्टार ने लगातार पांच अंक बनाकर यह गेम अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में भी यही कहानी दोहराई गई। भारतीय खिलाड़ी ने बीच में थोड़ी देर के लिए चुनौती पेश की और लगातार चार अंक हासिल किए, लेकिन यामागुची ने लगातार छह अंक बनाकर दूसरा गेम व मैच अपने नाम कर लिया।
