BWF विश्व टूर फाइनल्स : सात्विक-चिराग ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी जीत से पहली बार सेमीफाइनल में
हांगझू, 19 दिसम्बर। पूर्व विश्व नंबर एक सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी की ख्यातिनाम भारतीय जोड़ी ने शुक्रवार को यहां BWF विश्व टूर फाइनल्स में इतिहास रच दिया, जब उन्होंने लीग दौर में अपना अजेय अभियान जारी रखते हुए मलेशियाई आरोन चिया व सोह वूई यिक की मौजूदा विश्व नंबर दो टीम को हराया और ग्रुप बी में लगातार तीसरी जीत से पहली बार सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।
पहला गेम गंवाने के बाद दूसरी सीड मलेशियाई टीम को शिकस्त दी
हांगझू ओलम्पिक स्पोर्ट्स सेंटर जिम्नेजियम के कोर्ट दो पर दिन का अंतिम मैच खेलने उतरे तीसरी वरीयता प्राप्त सात्विक व चिराग ने पहला गेम हारने के बाद संयम और रणनीतिक सूझबूझ दिखाते हुए शानदार वापसी की और पेरिस ओलम्पिक के कांस्य पदक विजेताओं को 70 मिनट तक चले रोमांचक संघर्ष में 17-21, 21-18, 21-15 से हरा दिया।
सत्र के आखिरी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय पुरुष जोड़ी
सात्विक व चिराग ने इसके साथ ही सत्र के आखिरी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय पुरुष जोड़ी का गौरव हासिल कर लिया। देखा जाए तो वर्षांत में होने वाले बीडब्ल्यूएफ फाइनल्स में भारत की मौजूदगी कम ही रही है। पीवी सिंधु एकमात्र भारतीय हैं, जिन्होंने यह खिताब जीता है। उन्होंने 2018 में महिला एकल का खिताब जीता था जबकि साइना नेहवाल 2011 में फाइनल तक पहुंची थीं। वहीं युगल में ज्वाला गुट्टा और वी दीजू 2009 सुपर सीरीज फाइनल के मिश्रित युगल फाइनल में पहुंचे थे।

पहला गेम गंवाने के बाद की शानदार वापसी
देखा जाए तो ग्रुप बी में सात्विक व चिराग की एकमात्र अजेय जोड़ी को सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए सिर्फ एक जीत की जरूरत थी। वे मलेशियाई खिलाड़ियों के खिलाफ जीत के रिकॉर्ड में 5-11 से पीछे थे। लेकिन पहला गेम गंवाने के बाद उन्होंने अपनी रणनीति में बदलाव करके विरोधियों को दबाव में लाकर हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय जोड़ी ने पेरिस 2024 ओलम्पिक खेलों में मलेशियाई जोड़ी से मिली हार का बदला लिया और बैडमिंटन के सबसे बड़े मंचों में से एक पर एक यादगार पल पूरा किया।
सात्विक-चिराग सेमीफाइनल में फिर लियांग वेइ व वांग चांग के सामने
करिअर के पहले BWF विश्व टूर फाइनल्स खिताब के लिए प्रयासरत सात्विक व चिराग की शनिवार को सेमीफाइनल में लियांग वेई केंग व वांग चांग की ओलम्पिक रजत पदक विजेता चीनी जोड़ी से टक्कर होगी। भारतीय टीम ग्रुप चरण में भी विश्व नंबर पांच चीनी दिग्गजों के खिलाफ पहला गेम गंवाने के बाद जीत हासिल कर चुकी है।
Final men’s doubles standings at #Hangzhou2025.
Results 👉 https://t.co/HYUE77HkwY#BWFWorldTourFinals pic.twitter.com/0UmbqDDNB0
— BWF (@bwfmedia) December 19, 2025
दूसरे सेमीफाइनल में ग्रुप ए की शीर्ष दो टीमें आमने -सामने होंगी। ग्रुप में तीनों मैच जीतने वाले विश्व चैम्पियन व सर्वोच्च वरीय कोरियाई किम वान हो व सेओ सेयंग जे का सामना इंडोनेशियाई सबार करयामा गुटामा व मोहम्मद रेजा पहलवी इस्फानी से होगा।
