1. Home
  2. राज्य
  3. महाराष्ट्र
  4. मध्य प्रदेश के धार में भारी सुरक्षा के बीच भोजशाला स्थल पर सरस्वती पूजा शुरू, दोपहर में होगी नमाज
मध्य प्रदेश के धार में भारी सुरक्षा के बीच भोजशाला स्थल पर सरस्वती पूजा शुरू, दोपहर में होगी नमाज

मध्य प्रदेश के धार में भारी सुरक्षा के बीच भोजशाला स्थल पर सरस्वती पूजा शुरू, दोपहर में होगी नमाज

0
Social Share

धार, 23 जनवरी। मध्य प्रदेश के धार में विवादित भोजशाला मंदिर-कमल मौला मस्जिद परिसर में शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सरस्वती पूजा शुरू हुई। देवी के भक्त बड़ी संख्या में सुबह से ही पूजा करने के लिए उस जगह पहुंच रहे थे। विवादित जगह पर सांप्रदायिक हिंसा को रोकने के लिए भारी सुरक्षा तैनात की गई है। मुस्लिम समुदाय के लोग भी दोपहर 1 बजे से 3 बजे के बीच नमाज़ पढ़ने के लिए उस जगह आएंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “एक्स” पर लिखा, “प्रदेश एवं देशवासियों को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं। अक्षर, स्वर और ज्ञान की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की कृपा से सभी का जीवन ज्ञान, सृजनशीलता, सुख व समृद्धि से परिपूर्ण हो, यही मंगलकामना है।”

वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को इस मामले की सुनवाई करते हुए बसंत पंचमी को सूर्योदय से सूर्यास्त तक हिंदुओं को पूजा करने की इजाजत दी और मुसलमानों को विवादित जगह पर दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक नमाज पढ़ने की इजाजत दी। भोजशाला मंदिर-कमल मौला मस्जिद परिसर एक विवादित जगह है क्योंकि हिंदू और मुस्लिम दोनों ही दावा करते हैं कि उनका धार्मिक विश्वास इस जगह से जुड़ा हुआ है। विवाद यह है कि हिंदू भोजशाला को, जो भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की ओर से संरक्षित 11वीं सदी का स्मारक है, वाग्देवी (देवी सरस्वती) को समर्पित मंदिर मानते हैं, जबकि मुस्लिम समुदाय इसे कमल मौला मस्जिद कहता है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पालन करते हुए, धार जिला प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है और विवादित जगह के आस-पास 8,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) तैनात किए हैं।

धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने गुरुवार को कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस ने इस मौके के लिए तैयारी कर ली है, और मुख्य मकसद कानून-व्यवस्था बनाए रखना होगा। उन्होंने यह भी कड़ी चेतावनी दी कि धार्मिक नफरत भड़काने वाली कोई भी सामग्री, चाहे वह अखबारों, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, व्हाट्सएप या फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ज़रिए हो, तो भारतीय न्याय संहिता और आईटी एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसआई की ओर से 7 अप्रैल, 2003 को किए गए एक इंतज़ाम के तहत, हिंदू मंगलवार को भोजशाला परिसर में पूजा करते हैं, और मुसलमान शुक्रवार को परिसर में नमाज़ पढ़ते हैं।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code