Sara Khan Ali: सारा खान अली पहुंची प्रयागराज, सिद्धपीठ मां आलोप शंकरी मंदिर में टेका माथा
प्रयागराज, 13 सितंबर। फिल्म अभिनेत्री सारा खान ने शुक्रवार को प्रयागराज में शक्तिपीठ मां आलोप शंकरी मंदिर में दर्शन-पूजन किया। उनके साथ फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार और निर्माता कपिल चोपड़ा साथ में मां का आशीर्वाद लिया। इस समय सारा खान अभिनीत फिल्म पति-पत्नी और वो-2 की शूटिंग चल रही है जिसमे आयुष्मान खुराना भी है। बीआर चोपड़ा की फिल्म के दौरान अभिनेत्री सारा अली खान ने आज विभिन्न इलाको पर शूटिंग में हिस्सा लिया।
बताया जाता है कि पति-पत्नी और वो-2 फिल्म की शूटिंग के अंतिम दिन शुक्रवार को चोपड़ा फिल्म्स के निर्माता व निर्देशक भूषण कुमार ,कपिल चोपड़ा, अभिनेत्री सारा अली खान ने माँ आलोप शंकरी मंदिर पहुंचीं। इस दौरान सारा अली खान, उनकी मां और अन्य फिल्म से जुड़े लोगों ने दर्शन-पूजन कर माँ अलोप शंकरी का आशीर्वाद लिया। सारा ने माँ अलोप शंकरी के पालने पर मत्था टेककर आशीर्वाद लिया। वहां मौजूद मंदिर के पुजारी ने उन्हें और सभी कलाकारों को प्रसाद भी दिया।
प्रयागराज के विभिन्न स्थानों पर हुई फिल्म शूटिंग
पति-पत्नी और वो-2 फिल्म की शूटिंग प्रयागराज के रेल गांव कालोनी, एयरपोर्ट, पत्थर गिरजाघर, सीएवी इंटर कालेज, खुसरोबाग, बोट क्लब , सरस्वती घाट, ग्लास फैक्ट्री,रामबगिया आदि जगहों पर की गई गई है। इसमें अभिनेता आयुष्मान खुराना , सारा अली ख़ान, वामिका गब्बी रकुल प्रीत सिंह, विजय राज, तिग्मांशु धूलिया मुख्य भूमिका में हैं।
