कनिष्कदेव मीडिया क्रिकेट : पराड़कर एकादश की पहली जीत में संतोष का पचासा, ईश्वरदेव मिश्र एकादश 49 रनों से पस्त
वाराणसी, 27 दिसम्बर। काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के बैनर तले आयोजित आनंद चंदोला खेल महोत्सव के अंतर्गत 38वीं कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता में चार दिनों के भीतर पहली बार प्रतिद्वंद्वी टीमों ने 20-20 ओवरों का पूरा कोटा खेला और बोर्ड पर कुल 315 रन भी टंग गए।
फिलहाल गेंद व बल्ले की रोमांचक टक्कर में पूर्व चैम्पियन पराड़कर एकादश का पलड़ा बीस छूटा और उसने ईश्वरदेव मिश्र एकादश को 49 रनों से हराकर दो मैचों में पहली जीत के सहारे ग्रुप ‘ए’ से फाइनल में प्रवेश की उम्मीदें जीवंत रखीं। पहले मैच में पराड़कर एकादश को विद्या भास्कर एकादश से शिकस्त खानी पड़ी थी। अब 29 दिसम्बर को विद्या भास्कर एकादश व ईश्वरदेव मिश्र एकादश के बीच मुकाबले से फाइनलिस्ट का फैसला होगा।

संतोष-सुरेंद्र की 83 रनों की भागीदारी से पराड़कर एकादश 182 तक पहुंची
डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स सिगरा में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य पराड़कर एकादश ने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ संतोष यादव के विस्फोटक अर्धशतक (55 रन, 24 गेंद, दो छक्के, आठ चौके) और सुरेंद्र तिवारी (22 रन, 42 गेंद, एक चौका) संग तीसरे विकेट पर उनकी 83 रनों की साझेदारी से 20 ओवरों में छह विकेट पर 182 रनों का भारी भरकम स्कोर खड़ा किया। हालांकि इसमें 40 अतिरिक्त रन भी शामिल थे। फिलहाल यह मौजूदा संस्करण में किसी टीम का सर्वोच्च स्कोर था।
अभिषेक व बिजेंदर के बीच 97 रनों की साझेदारी निरर्थक
कठिन लक्ष्य के सामने चौथे ओवर में 23 रनों के भीतर दो विकेट गिरने के बाद अभिषेक सिंह (60 रन, 48 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) ने जिम्मेदारी संभाली और खुद अर्धशतक जमाने के साथ बिजेंद्र मिश्र (42 रन, 39 गेंद, पांच चौके) संग 97 रनों की साझेदारी से मैच लड़ाने की भरसक कोशिश की। लेकिन प्रशांत मोहन (3-18) ने बिजेंदर को लौटाकर यह भागीदारी तोड़ी तो फिर लाइन लग गई और ईश्वरदेव मिश्र एकादश 20 ओवरों में सात विकेट पर 133 रनों तक ही पहुंच सकी। प्रशांत के अलावा दीनबंधु राय व धवल चौरसिया ने आपस में चार विकेट बांटे।
इसके पूर्व पराड़कर एकादश की पारी में संतोष व सुरेंद्र के अलावा सागर यादव (24 रन, 11 गेंद, एक छक्का, तीन चौके), पिछले मैच में 91 रनों के साथ मौजूदा संस्करण का सर्वोच्च निजी स्कोर बना चुके प्रशांत मोहन (18 रन, 24 गेंद, तीन चौके) व अभिषेक कश्यप (16 रन, आठ गेंद, चार चौके) ने भी उपयोगी अंशदान किया। ईश्वरदेव एकादश के लिए पंकज मिश्र ने 18 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि बिजेंद्र, अभिषेक व कप्तान सुशांत मुखर्जी को एक-एक सफलता मिली।

प्रतियोगिता के चौथे दिन के मुख्य अतिथि विकास एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. ए.के. सिंह ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। हेमंत राय और कृष्णा तिवारी ने मैच में अम्पायरिंग की जबकि नंद किशोर यादव स्कोरर थे।
प्रतियोगिता के संयोजक कृष्ण बहादुर रावत के अनुसार रविवार के विश्राम दिवस के बाद सोमवार, 29 दिसम्बर को विद्या भास्कर एकादश और ईश्वरदेव मिश्र के बीच पूर्वाह्न 10.30 बजे से मैच खेला जाएगा।
