संजय सिंह का दावा – केजरीवाल को जेल की सलाखों के पीछे डालने की भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने रची साजिश
नई दिल्ली, 5 अप्रैल। आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में जेल की सलाखों के पीछे डालने की साजिश रची।
गलत बयानी के लिए रेड्डी पर दबाव डालने का भी भाजपा पर लगाया आरोप
दिल्ली के कथित शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में लगभग छह माह तक तिहाड़ जेल में बंद संजय सिंह ने अपनी रिहाई के दो दिन बाद मीडिया से बातचीत में भाजपा पर केजरीवाल के खिलाफ गलत बयान देने के लिए मगुंटा राघव रेड्डी पर दबाव बनाने का भी आरोप लगाया। रेड्डी दिल्ली आबकारी नीति मामले में आरोपी से सरकारी गवाह बने हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को गत 21 मार्च को आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया गया है।
Senior AAP leader and Rajya Sabha Member @SanjayAzadSln Addressing an Important Press Conference | LIVE https://t.co/NdvNuMd28X
— AAP (@AamAadmiParty) April 5, 2024
AAP सांसद ने कहा कि राघव रेड्डी के पिता, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के लोकसभा सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के खिलाफ 16 सितम्बर, 2022 को काररवाई की गई थी। संजय सिंह ने आरोप लगाया कि श्रीनिवासुलु रेड्डी पर केजरीवाल के खिलाफ गलत बयान देने के लिए दबाव डाला गया, लेकिन जब उन्होंने इनकार कर दिया तो उनके बेटे राघव रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया गया। लगातार पूछताछ के बाद राघव रेड्डी ने केजरीवाल के खिलाफ अपना बयान बदल दिया और वह भी एक बड़ी साजिश का हिस्सा बन गए।
शराब घोटाले के लिए भाजपा जिम्मेदार और पार्टी के वरिष्ठ नेता इसमें शामिल
संजय सिंह ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सलाखों के पीछे डालने के लिए एक बड़ी साजिश रची गयी है। शराब घोटाले के लिए भाजपा जिम्मेदार है और पार्टी के वरिष्ठ नेता इसमें शामिल है। भाजपा और रेड्डी परिवार की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
सिंह ने कहा कि केजरीवाल एक ईमानदार नेता हैं और दिल्ली के लोगों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा प्रदान करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘केजरीवाल ने ईमानदारी का जीवन जीया है। उनका लक्ष्य बच्चों को अच्छी शिक्षा और दिल्ली के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है।’