1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. सानिया के पिता इमरान मिर्जा बोले – यह तलाक नहीं, ‘खुला’ था, पति के अफेयर्स से थीं परेशान टेनिस स्टार
सानिया के पिता इमरान मिर्जा बोले – यह तलाक नहीं, ‘खुला’ था, पति के अफेयर्स से थीं परेशान टेनिस स्टार

सानिया के पिता इमरान मिर्जा बोले – यह तलाक नहीं, ‘खुला’ था, पति के अफेयर्स से थीं परेशान टेनिस स्टार

0
Social Share

नई दिल्ली, 20 जनवरी। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनके क्रिकेटर पति शोएब मलिक के अलगाव को लेकर पिछले डेढ़-दो वर्षों से जारी चर्चाओं पर अंततः विराम लग गया, जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद को अपना तीसरा और नया जीवनसाथी चुन लिया है। शोएब ने निकाह की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दी हैं। बताया जा रहा है कि शोएब-सना ने एक निजी समारोह में निकाह किया, जिसमें शोएब के परिवारीजन भी शरीक नहीं हुए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shoaib Malik (@realshoaibmalik)

शोएब ने नहीं बल्कि सानिया ने क्रिकेटर पति को छोड़ा

इस बीच सानिया के पिता इमरान मिर्जा का कहना है कि शोएब ने ‘तलाक’ नहीं दिया वरन सानिया ने पति को छोड़ने का फैसला किया। इमरान ने एक समाचार एजेंसी बताया कि यह एक ‘खुला’ था।’ इमरान मिर्जा का ये रिएक्शन सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। अब यदि यह ‘खुला’ प्रथा से अलगाव हुआ है, तो फिर शोएब ने नहीं बल्कि सानिया ने पति का साथ छोड़ दिया।

शोएब मलिक के अफेयर्स से परेशान थीं सानिया

वहीं अन्य मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सानिया मिर्जा अपनी शादी के दौरान ही शोएब मलिक के अफेयर्स को लेकर परेशान थीं। उस समय भी शोएब मलिक का नाम कई लड़कियों और एक्ट्रेस के साथ जुड़ा था, ऐसे में सानिया मिर्जा उनसे काफी परेशान हो चुकी थीं। इसी के चलते दोनों के रिश्ते में दरार लगातार बढ़ती ही जा रही थी और पिछले एक-डेढ़ साल से ही दोनों के अलग होने की खबरें भी सामने आ रही थीं।

क्या है खुलाप्रथा, कैसे है तलाक से ये जुदा

‘खुला’ का शाब्दिक अर्थ या अरबी में इसका अर्थ है ‘पूर्ववत करना’। इस्लामी विवाह और तलाक के संदर्भ में ‘खुला’ उस प्रक्रिया को संदर्भित करता है, जिसके माध्यम से एक पत्नी विवाह बंधन को रद करना चाहती है और अपने पति से तलाक लेना चाहती है।

हालांकि ‘तलाक’ और ‘खुला’ दो अलग-अलग प्रक्रियाएं हैं, जिनके परिणामस्वरूप मुस्लिम विवाह का विघटन होता है। तलाक की पहल जहां ‘पति’ द्वारा की जाती है वहीं इस्लाम में ‘खुला’ की पहल पत्नी द्वारा की जाती है। तलाक के लिए पति को तलाक कहना पड़ता है जबकि ‘खुला’ के लिए पत्नी को अदालत का आदेश लेना होता है और महर वापस करना होता है।

2010 में हुई थी शोएब-सानिया की शादी, दोनों से एक बेटा है इजहान

उल्लेखनीय है कि सना से पहले शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा के साथ वर्ष 2010 में दूसरी शादी की थी। इसके बाद 30 अक्टूबर, 2018 को दोनों को एक बेटा हुआ था। दोनों ने अपने इस पुत्र का नाम इजहान रखा है।

फिलहाल अब शोएब मलिक की एकाएक शादी ने जैसे सबको हैरान ही कर दिया है। हालांकि, सानिया और शोएब के बीच अभी तक तलाक हुआ है या नहीं, इसकी कोई अधिकृत जानकारी सामने नहीं आई है। साथ ही इसे लेकर भी कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं है कि सानिया और बेटा इजहान अब आगे क्या करेंगे।

सना जावेद ने 4 वर्षों में दूसरी शादी की

वैसे, सना की भी यह दूसरी शादी है। इसके पूर्व सना ने 2020 में पाकिस्तानी गायक उमैर जसवल से निकाह किया था, लेकिन पिछले वर्ष दोनों में तलाक हो गया था।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code