अंडर-19 एशिया कप : पाकिस्तान की दूसरी खिताबी जीत में मिन्हास का तूफानी शतक, भारत की 191 रनों से करारी हार
दुबई, 21 दिसम्बर। ओपनर समीर मिन्हास ने रविवार को यहां खिताबी मुकाबले में भी रिकॉर्डतोड़ तूफानी शतक (172 रन, 113 गेंद, नौ छक्के, 17 चौके) जड़ते हुए अपनी असाधारण प्रतिभा की झलक प्रदर्शित की। इसका नतीजा यह हुआ कि पाकिस्तान ने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को 191 रनों की करारी पराजय का स्वाद चखाते हुए पुरुष अंडर-19 एशिया कप में दूसरी बार सर्वजेता का गौरव अर्जित कर लिया।
A defeat for India U19 in the #Final by 191 runs.
Scorecard ▶️ https://t.co/ht0DLU8XQ3#MensU19AsiaCup2025 pic.twitter.com/FTmHWPbkVD
— BCCI (@BCCI) December 21, 2025
पाकिस्तान ने खड़ा किया 347 रनों का पहाड़
आईसीसी अकादमी ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी के लिए बाध्य पाकिस्तान अंडर-19 टीम ने मिन्हास के जबर्दस्त सैकड़े व साथी बल्लेबाजों संग उनकी उपयोगी साझेदारियों से 50 ओवरों में आठ विकेट पर 347 रनों का पहाड़ सरीखा स्कोर खड़ा किया।

अली रजा एंड कम्पनी ने भारतीय टीम को 156 रनों पर बिखेरा
यह स्कोर भारतीय अंडर-19 के लिए ज्यादा ही भारी गुजरा क्योंकि अली रजा (4-42), मोहम्मद सय्याम (2-38), अब्दुल सुभान (2-29) व हजाइफा अहसान (2-12) के सामने रिकॉर्ड आठ बार की चैम्पियन भारतीय टीम 26.2 ओवरों में सिर्फ 156 रनों पर बिखर गई।
भयानक दबाव में विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए दसवें क्रम के बल्लेबाज दीपेश देवेंद्रन सर्वोच्च स्कोरर (36 रन, 16 गेंद, दो छक्के, छह चौके) रहे। उनके अलावा विस्फोटक ओपनर वैभव सूर्यवंशी (26 रन, 10 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) ही 20 के ऊपर जा सके।
मिन्हास के दूसरे सैकड़े के सामने टूट गया भारतीयों का मनोबल
गौरतलब है कि गत चैम्पियन बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल में आठ विकेट की शानदार जीत दर्ज करने वाली पाकिस्तानी टीम इसी मैदान पर भारत के खिलाफ ग्रुप मैच में 90 रनों से हार गई थी। लेकिन जबर्दस्त फॉर्म के बीच मिन्हास के बल्ले से निकले टूर्नामेंट के दूसरे सैकड़े ने फाइनल में भारतीयों का मनोबल ही तोड़कर रख दिया।

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के साथ ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ भी बने
अंडर-19 एशिया कप फाइनल के सर्वोच्च स्कोरर समीर मिन्हास ने टूर्नामेंट में 150 से ज्यादा औसत से सर्वाधिक 471 रन बनाकर एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस क्रम में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के साथ ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ भी बने मिन्साह ने पाकिस्तान के ही सामी असलम का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2012 में 461 रन बनाए थे।
पाकिस्तानी टी20 के सदस्य अराफात मिन्हास के छोटे भाई 19 वर्षीय समीर ने, जिन्होंने पहले ग्रुप मैच में मलेशिया के खिलाफ नाबाद 177 रन ठोके थे, हर गेंदबाज पर हमला किया। खासकर नई गेंद के गेंदबाज किशन सिंह और दीपेश देवेंद्रन के खिलाफ वह ज्यादा आक्रामक रहे। उन्होंने 29वें ओवर में देवेंद्रन की गेंद पर चौका लगाकर 71 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया।
समीर ने उस्मान व अहमद संग कीं भारी-भरकम साझेदारियां
हालांकि देवेंद्रन (3-83) ने 43वें ओवर में समीर को धीमी गेंद पर चकमा देकर चौथे बल्लेबाज के रूप में लौटाया। लेकिन तब तक मिन्हास ने उस्मान खान (35 रन, 45 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) के साथ दूसरे विकेट पर 92 और फिर अहमद हुसैन (56 रन, 72 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) के साथ तीसरे विकेट पर 137 रनों की दो भारी-भारकम साझेदारियों के बाद कप्तान फरहान यूसुफ (19) संग मिलकर पाकिस्तान का स्कोर 302 रनों तक पहुंचा दिया था। दीपेश के अलावा हेनिल पटेल व खिलान पटेल ने क्रमशः 62 व 44 रन खर्च कर आपस में चार विकेट बांटे।
उल्लेखनीय है कि भारत ने 1989 में शुरू हुए टूर्नामेंट में रिकॉर्ड आठ बार यह खिताब जीता है। इस क्रम में वह 2012 में मलेशिया में पाकिस्तान के साथ संयुक्त विजेता रहा था, जब मुकाबला टाई हो गया था।
