1. Home
  2. हिंदी
  3. बॉलीवुड
  4. ‘भाईजान’ ने मानहानि केस में पड़ोसी से पूछा – धर्म को बीच में क्यों घसीट रहे हो
‘भाईजान’ ने मानहानि केस में पड़ोसी से पूछा – धर्म को बीच में क्यों घसीट रहे हो

‘भाईजान’ ने मानहानि केस में पड़ोसी से पूछा – धर्म को बीच में क्यों घसीट रहे हो

0
Social Share

मुंबई, 21 जनवरी। बॉलीवुड के ‘दबंग’ अभिनेता सलमान खान का उनके पड़ोसी के खिलाफ मानहानि केस विवाद और गंभीर रूप लेता जा रहा है। सलमान ने इस मामले में सुनवाई के दौरान के दौरान अपने वकील के जरिए आरोप लगाया कि उनका पड़ोसी बिना वजह विवाद में उनकी धार्मिक पहचान को घसीट रहा है।

पड़ोसी केतन कक्कड़ पर बदनाम करने व झूठ बोलने का आरोप

सलमान ने दरअसल केतन कक्कड़ नाम के शख्स पर मुकदमा दायर कर आरोप लगाया है कि उसने एक यूट्यूब चैनल के साथ इंटरव्यू के दौरान उन्हें बदनाम किया और झूठी बातें कहीं। केतन कक्कड़ मुंबई के पास पनवेल में सलमान के फार्महाउस के ठीक पास एक जमीन के मालिक हैं।

सलमान खान के फार्म हाउस में दफनाए गए हैं फिल्मी सितारों के शव!

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सलमान के वकील प्रदीप गांधी ने अदालत के सामने एनआरआई केतन कक्कड़ के पोस्ट और इंटरव्यू के बड़े हिस्से को पढ़ा। उन्होंने कहा कि केतन ने अभिनेता पर ‘डी गैंग’ से जुड़े होने, उनकी धार्मिक पहचान पर टिप्पणी करने और केंद्र और राज्य स्तर पर सत्ताधारी पार्टी से जुड़े होने सहित बाल तस्करी के आरोप भी लगाए। साथ ही यह भी कहा कि कई फिल्मी सितारों के शव उनके (सलमान खान) फार्महाउस में दफनाए गए हैं।

इस पर सलमान ने अपने वकील के जरिए जवाब देते हुए कहा, ‘बिना किसी ठोस सबूत के ये सभी आरोप कल्पना की उपज हैं। एक संपत्ति विवाद में आप मेरी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा को खराब क्यों कर रहे हैं। आप धर्म को बीच में क्यों ला रहे हैं? मेरी मां एक हिन्दू है, मेरे पिता एक मुस्लिम हैं और मेरे भाइयों ने हिन्दुओं से शादी की है। हम सभी त्यौहार मनाते हैं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘आप एक शिक्षित व्यक्ति हैं… इस तरह के आरोप लगाने वाले गुंडा-छाप नहीं हैं। आजकल सबसे आसान काम कुछ लोगों को इकट्ठा करना और सोशल मीडिया पर आकर अपना गुस्सा निकालना है।’ सलमान ने यह भी कहा कि उनकी राजनीति में आने की उनकी कोई इच्छा नहीं है।

यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और गूगल को भी बनाया पक्षकार

गौरतलब है कि बांद्रा में रहने वाले सलमान खान के पास करीब के रायगढ़ जिले के पनवेल में एक फार्महाउस है। मुंबईवासी कक्कड़ के पास भी खान के फार्महाउस के बगल में एक पहाड़ी पर प्लॉट है। सलमान के मुकदमे के मुताबिक केतन ने एक यूट्यूबर से बात करते हुए अभिनेता के खिलाफ भददी टिप्पणियों का इस्तेमाल किया।

सलमान खान ने यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और सर्च इंजन गूगल जैसी सोशल मीडिया साइटों को भी इस मुकदमे में पक्षकार बनाया है और मांग की है कि वेबसाइटों से ‘अपमानजनक सामग्री’ को ब्लॉक करने और हटाने का निर्देश दिया जाए। सलमान ने याचिका में गुजारिश की है कि केतन को उनके या उनके फार्महाउस के बारे में अपमानजनक सामग्री पोस्ट करने या प्रकाशित करने से रोकने के लिए स्थायी निर्देश कोर्ट की ओर से दिए जाएं।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code