सद्गुरु जग्गी वासुदेव के मस्तिष्क की आपातकालीन सर्जरी की गई, भारी सूजन व रक्तस्राव के बाद करना पड़ा ऑपरेशन
नई दिल्ली, 20 मार्च। आध्यात्मिक गुरु और ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव के मस्तिष्क में भारी सूजन और रक्तस्राव के बाद दिल्ली के अपोलो अस्पताल में आपातकालीन मस्तिष्क सर्जरी की गई है। ईशा फाउंडेशन सोशल मीडिया चैनल पर जारी एक वीडियो में सद्गुरु को आंशिक रूप से सचेत अवस्था में अपनी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में बताते हुए देखा जा सकता है।
An Update from Sadhguru… https://t.co/ouy3vwypse pic.twitter.com/yg5tYXP1Yo
— Sadhguru (@SadhguruJV) March 20, 2024
मीडिया रिपोर्ट में अपोलो अस्पताल के वरिष्ठ सलाहकार न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. विनीत सूरी के हवाले से बताया गया कि सद्गुरु जग्गी वासुदेव पिछले चार हफ्तों से गंभीर सिरदर्द से पीड़ित थे, लेकिन उन्होंने दर्द को नजरअंदाज कर दिया और अपनी सामान्य गतिविधियां करते रहे। उन्हें एमआरआई कराने की सलाह दी गई, जहां मस्तिष्क में भारी रक्तस्राव का पता चला।
डॉ. विनीत सूरी ने बताया कि उन्हें पिछले चार हफ्तों से सिरदर्द था। सिरदर्द बहुत गंभीर था और वह इसे नजरअंदाज कर रहे थे क्योंकि उन्हें अपनी सामान्य गतिविधियां करनी थीं। यहां तक कि उन्होंने गत आठ मार्च को महाशिवरात्रि समारोह भी आयोजित किया था, इस तथ्य के बावजूद कि उन्हें दर्दनाक दर्द था।
अंततः 15 मार्च को दर्द वास्तव में गंभीर हो गया और फिर उन्होंने डॉ विनीत सूरी से सलाह ली। डॉ. सूरी ने बताया, ‘शाम चार बजे मैंने उन्हें एमआरआई की सलाह दी, लेकिन शाम छह बजे उनकी एक बहुत ही महत्वपूर्ण बैठक थी और वह इसे छोड़ना नहीं चाहते थे।
हालांकि बाद में एमआरआई से पता चला कि उनके मस्तिष्क में बड़े पैमाने पर रक्तस्राव हुआ था। यह मस्तिष्क के बाहर और हड्डी के नीचे है। डॉ. सूरी के अनुसार दो बार भारी रक्तस्राव हुआ था। एक बार लगभग तीन सप्ताह पहले हुआ था और दूसरा लगभग दो सप्ताह पहले हुआ था। तीसरा तीन दिन पहले हुआ।