ऑस्ट्रेलियाई ओपन : सबालेंका ने महिला एकल उपाधि की रक्षा की, फाइनल में चीनी स्पर्धी झेंग को शिकस्त दी
मेलबर्न, 27 जनवरी। पूर्व विश्व नंबर एक बेलारूस की एरिना सबालेंका शनिवार की रात यहां मेलबर्न पार्क के रॉड लेवर एरेना में ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट का महिला एकल खिताब बचाने में सफल रहीं।
Crown: defended 👑@SabalenkaA • #AusOpen pic.twitter.com/4hiZXN2wVU
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 27, 2024
अजारेंका के बाद मेलबर्न पार्क में लगातार दो खिताब जीतने वाली पहली खिलाड़ी
दूसरी सीड लेकर उतरीं गत चैम्पियन सबालेंका ने एकतरफा फाइनल में झेंग क्विनवेन पर 6-3, 6-2 से जीत के साथ लगातार दूसरी बार चैम्पियन बनीं। इस पखवारे दृढ़ संकल्प के साथ अपना अभियान आगे बढ़ाने वाली 25 वर्षीया सबालेंका यहां 13 वर्षों बाद लगातार दो खिताब जीतने वालीं पहली और ओपन युग में मेलबर्न में अपने पहले दो मेजर जीतने वाली दूसरी खिलाड़ी हैं। सबालेंका के पहले विक्टोरिया अजारेंका ने 2012 और 2013 ने यहां श्रेष्ठता सिद्ध की थी।
दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी सबालेंका ने पहले सर्व के 84 प्रतिशत अंक जीते और अपने दूसरे एकल ग्रैंड स्लैम खिताब का दावा करने के रास्ते में आने वाले सभी चार ब्रेक अंक बचाए। यहां महिला एकल फाइनल में अजारेंका के बाद यह सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन था। अजारेंका ने 2012 में मारिया शारापोवा के खिलाफ सिर्फ तीन गेम गंवाए थे।
❤️❤️❤️
The present and the past of our game. Evonne hands Daphne to Aryna.#AusOpen • #AO2024 pic.twitter.com/o4C7M95PRj
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 27, 2024
इवोन गूलागोंग कावले के हाथों डैफने अखुर्स्ट मेमोरियल कप ग्रहण करने के बाद सबालेंका ने कहा, ‘हम सभी के लिए इतनी प्रेरणा बनने के लिए इवोन को धन्यवाद और आपसे यह खूबसूरत ट्रॉफी प्राप्त करना मेरे लिए खुशी की बात है।’
14 sets played, 14 sets won, the reigning champion retains her 👑!
Queen Aryna's second coronation caps a perfect fortnight at Melbourne Park.@SabalenkaA • @wwos • @espn • @eurosport • @wowowtennis pic.twitter.com/x7639RQr84
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 27, 2024
झेंग पहली बार डब्ल्यूटीए रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल
पिछले वर्ष सितम्बर में यूएस ओपन के फाइनल में हार का सामना करने वालीं सबालेंका ने झेंग को बधाई दी, जो सोमवार को पहली बार शीर्ष 10 में जगह बना लेंगी। साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में झेंग के प्रदर्शन के लिए और 21 वर्षीया खिलाड़ी को आश्वस्त किया कि वह अंततः अपना बड़ा खिताब हासिल करेगी।
मैच की बात करें तो सबालेंका ने दूसरे गेम में झेंग की सर्विस तोड़ी और पहला सेट 33 मिनट में अपने नाम कर लिया। दूसरे सेट की शुरुआत में ही उन्होंने 12वीं वरीयता प्राप्त झेंग की एक बार फिर से सर्विस तोड़ने के बाद उन्होंने मुकाबले में अपना दबदबा बनाए रखा।
सबालेंका का 13 माह में तीसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल था
सबालेंका का पिछले 13 माह में तीसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल था। पिछले वर्ष यहां फाइनल में एलिना रायबकिना को हराने के बाद अमेरिकी ओपन फाइनल में वह 19 वर्षीया अमेरिकी कोको गॉफ से हार गई थीं। सबालेंका 2000 के बाद बिना कोई सेट गंवाए यहां चैंपियनशिप जीतने वाली पांचवीं महिला हैं। इस सूची में सेरेना विलियम्स भी शामिल हैं।
Aryna reacts 😍 #AusOpen pic.twitter.com/Fyg9TxC7Z9
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 27, 2024
वहीं झेंग का यह पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल था। वह इस टूर्नामेंट में पहली बार रैंकिंग में शीर्ष 50 में शामिल प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ खेल रही थी। किसी ग्रैंड स्लैम स्पर्धा में दोनों खिलाड़ियों के बीच यह दूसरा मुकाबला था। सबालेंका ने पिछले वर्ष अमेरिकी ओपन क्वार्टर फाइनल में झेंग को हराकर फाइनल तक का सफर तय किया था।
डेनिल मेडवेडेव व यानिक सिनेर पुरुष एकल खिताब के लिए भिड़ेंगे
इस बीच प्रतियोगिता के अंतिम दिन रविवार को पुरुष एकल फाइनल में तीसरी सीड रूसी डेनिल मेडवेडेव और चर्तुथ वरीय इतालवी यानिक सिनेर आमने-सामने होंगे। 2021 के अमेरिकी ओपन विजेता मेडवेडेव ने शुक्रवार की रात पांच सेटों तक खिंचे सेमीफाइनल में एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 5-7, 3-6, 7-6 (4), 7-6 (5), 6-3 से हराया था वहीं सिनेर ने गत चैम्पियन व मौजूदा विश्व नंबर एक सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच को मायूस करते हुए 6-1, 6-2, 6-7 (6), 6-3 से जीत हासिल की थी।
मेलबर्न पार्क में 10 बार खिताब अपने नाम कर चुके नोवाक का लगातार 33 मैचों में जीत का सिलसिला तोड़ने वाले सिनेर का यह पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल है जबकि मेडवेडेव ऑस्ट्रेलियाई ओपन में तीसरा और कुल छठा ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलेंगे। दिलचस्प तो यह है कि पहली बार फाइनल में वह जोकोविच या राफेल नडाल से इतर किसी खिलाड़ी से खेलेंगे।