RSS ने समलैंगिक विवाह पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत, कहा – संसद ले सकती है उचित निर्णय
नई दिल्ली, 17 अक्टूबर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने समलैंगिक विवाहों को कानूनी मान्यता देने से इनकार करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है और कहा है कि संसद इसके अनेक पहलुओं पर चर्चा कर सकती है और उचित निर्णय ले सकती है।
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को समलैंगिक विवाहों को कानूनी मान्यता देने से यह कहते हुए इनकार किया कि न्यायालय कानून नहीं बना सकता बल्कि उनकी केवल व्याख्या कर सकता है और विशेष विवाह अधिनियम में बदलाव करना संसद का काम है।
RSS के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील अंबेकर ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘समलैंगिक विवाह पर उच्चतम न्यायालय का फैसला स्वागत योग्य है। हमारी लोकतांत्रिक संसदीय प्रणाली इससे संबंधित सभी मुद्दों पर गंभीरता से विचार कर सकती है और उचित निर्णय ले सकती है।’
उच्चतम न्यायालय का समलैंगिक विवाह संबंधी निर्णय स्वागत योग्य है । हमारी लोकतांत्रिक संसदीय व्यवस्था इस से जूड़े सभी मद्दों पर गंभीर रूप से चर्चा करते हुए उचित निर्णय ले सकती है । @editorvskbharat
— Sunil Ambekar (@SunilAmbekarM) October 17, 2023
उल्लेखनीय है कि सर्वाच्च अदालत की पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने आज सेम सेक्स मैरिज को कानूनी मान्यता देने से इनकार कर दिया। चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अगुआई वाली बेंच ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता दिए जाने का अनुरोध करने वाली 21 याचिकाओं पर सुनवाई की। इस मामले में फैसला सुनाते हुए प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने कहा कि न्यायालय कानून नहीं बना सकता बल्कि उनकी केवल व्याख्या कर सकता है और विशेष विवाह अधिनियम में बदलाव करना संसद का काम है।