आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मथुरा पहुंचे, 7 दिवसीय प्रवास के दौरान विधानसभा चुनाव पर करेंगे मंथन
मथुरा, 4 जवनरी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत रविवार सुबह तेलंगाना सुपरफास्ट ट्रेन से मथुरा पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर कुछ पदाधिकारियों की मौजूदगी में उनका स्वागत किया गया। वहां काफिला वृंदावन के लिए रवाना हो गया।
वृंदावन में सात दिवसीय प्रवास के दौरान डॉ. भागवत केशव धाम में तीन दिनों तक संघ की बैठक को संबोधित करेंगे। इसमें संगठन के कई पदाधिकारी और मंत्री शामिल हो रहे हैं। इसके बाद आठ से 10 जनवरी तक भागवत संगठन के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वृंदावन के केशव धाम में आरएसएस की महत्वपूर्ण बैठक (पांच से सात जनवरी) होने जा रही है। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव 2027 और संगठन के कई अहम बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा होगी। इसके लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत को आमंत्रित किया गया है।
आरएसएस प्रमुख की बैठक को लेकर प्रशासन की ओर से केशव धाम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस टीम ने केशव धाम पहुंचकर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया।
बताया जा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक के दौरान केशव धाम में मीडिया के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। हालांकि गोपनीय बैठक के माध्यम से 2027 के विधानसभा चुनाव समेत कई बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।
