1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट से हटे, जसप्रीत बुमराह करेंगे टीम इंडिया की अगुआई
रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट से हटे, जसप्रीत बुमराह करेंगे टीम इंडिया की अगुआई

रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट से हटे, जसप्रीत बुमराह करेंगे टीम इंडिया की अगुआई

0
Social Share

सिडनी, 2 जनवरी। सिडनी में शुक्रवार से प्रस्तावित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और अंतिम टेस्ट से पहले टीम इंडिया में जारी अनबन की खबरों पर आज मुहर लग गई, जब नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने टीम से हटने का फैसला कर लिया। रोहित ने कोच गौतम गंभीर और चयनकर्ताओं के अध्यक्ष अजीत अगरकर को अपने फैसले के बारे में सूचित भी कर दिया है। रोहित के हटने के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की अगुआई करेंगे।

रोहित के करिअर का आखिरी हो सकता है बॉक्सिंग डे टेस्ट

राष्ट्रीय अंग्रेजी दैनिक ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के अनुसार सीरीज के दूसरे टेस्ट से दल की कमान संभालने वाले रोहित ने लगातार छह पारियों में असफलता के बाद ने खुद टेस्ट से बाहर होने का फैसला किया है। इसका यह भी मतलब है कि मेलबर्न में खेला गया बॉक्सिंग डे टेस्ट 37 वर्षीय मुंबइया क्रिकेटर का भारत के लिए आखिरी टेस्ट था, क्योंकि हो सकता है कि वह अगले विश्व चैम्पियनशिप चक्र की योजनाओं में शामिल न हों, जिसकी शुरुआत गर्मियों में इंग्लैंड दौरे से होगी।

शुभमन गिल की वापसी, तीसरे क्रम पर करेंगे बल्लेबाजी

इस बीच मेलबर्न टेस्ट से बाहर रहे शुभमन गिल प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा की जगह वापसी करेंगे। रिपोर्ट के अनुसार गिल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं जबकि केएल राहुल व यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करेंगे। ऋषभ पंत ने टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है और चोटिल आकाश दीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया है, जो गुरुवार को सीरीज के फाइनल टेस्ट से बाहर हो गए थे।

इस बीच सिडनी टेस्ट की पूर्व संध्या पर प्रशिक्षण सत्र में हेड कोच गौतम गंभीर को फील्डिंग अभ्यास के दौरान जसप्रीत बुमराह के साथ लंबी और गहन चर्चा करते हुए देखा गया। रोहित शर्मा नेट्स पर कुछ देर के लिए दिखाई दिए, उन्होंने साइड-आर्म गेंदबाजों के साथ अभ्यास किया। दिलचस्प यह रहा कि वह अभ्यास के लिए आने वाले अंतिम खिलाड़ियों में से एक थे और उन्होंने नियमित स्लिप फील्डिंग अभ्यास में भाग नहीं लिया।

कोच गौतम गंभीर ने कहाईमानदारी महत्वपूर्ण है

वहीं मैच के पूर्व नियमित मीडिया ब्रीफिंग में कप्तान के बजाय खुद पहुंचे गौतम गंभीर ने इस बात पर जोर दिया कि ड्रेसिंग रूम के भीतर ‘बहस’ निजी रहनी चाहिए, उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने अपने खिलाड़ियों के साथ ‘ईमानदारी’ से बातचीत की है। टीम परिवर्तन व्यापक और सर्वव्यापी होगा।

वैसे गंभीर ने खराब फॉर्म में चल रहे कप्तान रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के बारे में पूछे जाने पर सीधा जवाब नहीं दिया। हालांकि टीम के अंदरूनी सूत्रों ने पुष्टि कर दी कि रोहित ने सिडनी टेस्ट से बाहर रहने का फैसला किया है। इससे जाहिर है कि उनपर गहरा दबाव था। साथ ही हेड कोच गंभीर से भी उनकी स्पष्ट तौर पर नहीं बन रही है।

लेकिन ड्रेसिंग रूम में अशांति की खबरों की बाबत गंभीर ने उन्हें महज अटकलें करार देते हुए कहा, ‘वे सिर्फ रिपोर्ट हैं, सच्चाई नहीं। मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि कुछ ईमानदार शब्द थे। यदि आप आगे बढ़ना चाहते हैं और कुछ महान चीजें हासिल करना चाहते हैं तो ईमानदारी बेहद जरूरी है।’

WTC में बने रहने के लिए भारत को जीतना होगा सिडनी टेस्ट

भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को बरकरार रखने और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) में बने रहने के लिए इस मैच को जीतना जरूरी है। भारत पहली दोनों WTC फाइनल तक पहुंचा था। हालांकि दोनों बार उसे उपजेता रहना पड़ा है। अबकी सीरीज हारने की स्थिति में ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच जाएगा, जहां उसकी दक्षिण अफ्रीका से मुलाकात होगी। दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार WTC के फाइलन में जगह बनाई है। मौजूदा सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही टीम इंडिया को इकलौती जीत पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में मिली थी, जब बुमराह ने ही दल कप्तानी की थी।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code