रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, अब सिर्फ एक दिनी में दिखेगा कौशल
नई दिल्ली, 7 मई। भारतीय टेस्ट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने तत्काल प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में उनके भविष्य को लेकर चल रहीं अटकलों पर विराम लग गया है।
गत 30 अप्रैल को ही जीवन के 38 वर्ष पूरे करने वाले नागपुरवासी रोहित का कौशल अब सिर्फ एक दिनी क्रिकेट में दिखेगा, जिन्होंने पिछले वर्ष 29 जून को टी20 विश्व कप में भारत की खिताबी जीत के बाद विराट कोहली व रवींद्र जडेजा के साथ क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप से भी संन्यास की घोषणा कर दी थी।
इसमें कोई शक नहीं रोहित टेस्ट प्रारूप में भारत के सबसे सफल बल्लेबाजों में एक हैं, जिन्होंने 67 टेस्ट मैचों में 12 शतकों और 18 अर्धशतकों की मदद से 40.57 के औसत से 4301 रन बनाए। फिलहाल पिछले वर्ष बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद से टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन लगातार अस्थिर था और कई बारे उन्हें क्रिकेट समीक्षकों की आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था।
🚨 ROHIT SHARMA RETIRED FROM TEST CRICKET 🚨 pic.twitter.com/Yjtz8onaOr
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 7, 2025
सोशल मीडिया पर साझा की अपने निर्णय की जानकारी
रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर अपनी टेस्ट कैप की तस्वीर साझा की और कैप्शन में लिखा – मैं आप सभी साथियों को बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। इस प्रारूप में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं वनडे में भारत के लिए खेलना जारी रखूंगा।’
इंग्लैंड दौरे पर मिलेगा भारत को नया टेस्ट कप्तान
प्रशंसको के बीच ‘हिटमैन’ के रूप में लोकप्रिय रोहित के संन्यास के बाद यह साफ हो गया है कि इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को नया टेस्ट कप्तान मिलेगा। इस दौड़ में जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत सबसे आगे चल रहे हैं। इस सीरीज की शुरुआत जून में होगी।
Thank you, Captain 🫡🫡
End of an era in whites!@ImRo45 bids adieu to Test cricket. He will continue to lead India in ODIs.
We are proud of you, Hitman 🫡🫡 pic.twitter.com/azlpZFWdhn
— BCCI (@BCCI) May 7, 2025
खराब दौर से गुजर रहे थे रोहित
रोहित 2024-25 सीजन के दौरान खराब दौर से गुजरे। उन्होंने 15 मैचों में 10.83 के औसत से सिर्फ 164 रन बनाए। रोहित बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान खराब फॉर्म में थे। इसके बाद वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में अपने बेटे के जन्म के कारण नहीं खेले थे। एडिलेड में हुए दूसरे टेस्ट के दौरान जब रोहित वापस आए तो उन्होंने ओपनिंग नहीं की और यशस्वी जायसवाल तथा केएल राहुल को पारी का आगाज करने भेजा। रोहित की अनुपस्थिति में पहले टेस्ट में यशस्वी और राहुल की जोड़ी ने 201 रनों की साझेदारी की थी।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर करना पड़ा था संघर्ष
रोहित छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे, लेकिन संघर्ष करते दिखे। ब्रिस्बन में खेले गए तीसरे टेस्ट में उन्होंने महज 10 रन बनाए। इसके बाद रोहित ने शीर्ष क्रम में वापसी की, लेकिन वहां भी असफल रहे और मेलबर्न टेस्ट में तीन और नौ रन बनाए। शुभमन गिल को चौथे टेस्ट से बाहर रखा गया था और फिर पांचवें टेस्ट के लिए रोहित की जगह गिल की वापसी हुई थी।
