1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. टीम इंडिया का कैरेबियाई दौरा : रोहित एंड कम्पनी ने वेस्टइंडीज के महानतम क्रिकेटर सर सोबर्स से भेंट की
टीम इंडिया का कैरेबियाई दौरा : रोहित एंड कम्पनी ने वेस्टइंडीज के महानतम क्रिकेटर सर सोबर्स से भेंट की

टीम इंडिया का कैरेबियाई दौरा : रोहित एंड कम्पनी ने वेस्टइंडीज के महानतम क्रिकेटर सर सोबर्स से भेंट की

0
Social Share

बारबेडोस, 5 जुलाई। वेस्टइंडीज दौरे पर आई भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों ने मंगलवार को यहां महानतम कैरेबियाई क्रिकेटर सर गारफील्ड सोबर्स से मुलाकात की।

केंजिंगटन ओवल में टीम के अभ्यास सत्र के दौरान सर गैरी सोबर्स से मुलाकात करने वालों में कप्तान रोहित, विराट कोहली, शुभमन गिल, रविचंद्रन अश्विन और भारतीय मुख्य कोच राहुल द्रविड़ शामिल थे। कोहली को तो 2020 में ‘दशक के पुरुष क्रिकेटर’ के सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार से नवाजा भी जा चुका है।

उल्लेखनीय है कि क्रिकेट के सर्वकालिक महानतम खिलाड़ियों में शुमार 86 वर्षीय सोबर्स ने अपने करिअर के दौरान 93 टेस्ट मैचों में 8032 रन बनाने के अलावा 235 विकेट भी झटके थे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान के साथ हुई मुलाकात का वीडियो साझा करते हुए शीर्षक दिया, ‘बारबेडोस में और महानता की संगत में। टीम इंडिया ने खेल के महानतम खिलाड़ियों में एक – सर गारफील्ड सोबर्स से मुलाकात की।’

भारतीय क्रिकटरों से मुलाकात के दौरान सर गैरी सोबर्स के साथ उनकी पत्नी भी थीं। उन्होंने अपनी पत्नी का सभी खिलाड़ियों से उत्साहर्वक परिचय भी कराया। इस मुलाकात के दौरान द्रविड़ ने गिल को मिलवाते हुए ‘हमारे सबसे युवा शानदार बल्लेबाजों में से एक’ कहा।

12 जुलाई से डोमिनिका में खेला जाएगा सीरीज का पहला टेस्ट

ज्ञातव्य है कि भारतीय टीम पिछले माह ‘द ओवल’ में ऑस्ट्रेलिया से विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल गंवाने की निराशा के बाद अगले डब्ल्यूटीसी चक्र की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला से करेगी।

भारतीय टीम के डोमिनिका रवाना होने से पहले स्थानीय टीम से अभ्यास मैच खेलने की उम्मीद है। टीम इंडिया 12 जुलाई से डोमिनिका और फिर पोर्ट ऑफ स्पेन में दो टेस्ट मैच खेलेगी। उसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएगे।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code