हांगझू एशियाई खेल : रोहन बोपन्ना व ऋतुजा भोसले की जोड़ी मिश्रित युगल टेनिस के फाइनल में
हांगझू, 29 सितम्बर। रामकुमार रामनाथन व साकेत माइनेनी को भले ही एशियाई खेलों की पुरुष युगल स्पर्धा में रजत पदक से संतोष करना पड़ा, लेकिन टेनिस मुकाबलों में भारत की स्वर्ण पदक की आस अब भी बनी हुई है क्योंकि रोहन बोपन्ना व ऋतुजा भोसले ने मिश्रित युगल फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
Recap⏮️: Day 6️⃣ & 🇮🇳 stands at 4th position on the🎖️tally chart 🥳
Come, let's look back & visit the most wondrous moments of 🇮🇳 today at #AsianGames2022 #Cheer4India#HallaBol#JeetegaBharat#BharatAtAG22 pic.twitter.com/VW1uTEUsyS
— SAI Media (@Media_SAI) September 29, 2023
8 स्वर्ण सहित 33 पदकों के साथ तालिका में भारत चौथे स्थान पर पहुंचा
इस बीच हांगझू में दिन की स्पर्धाओं के समापन के बाद भारत आठ स्वर्ण, 12 रजत व 13 कांस्य सहित 33 पदकों के साथ पदक तालिका में चौथे स्थान पर जा पहुंचा है। मेजबान चीन (104+63+232=200), जापान (27+35+37=99) व कोरिया (26+28+48=102), क्रमशः पहले तीन स्थानों पर हैं जबकि थाईलैंड (8+3+9=20) पांचवें नंबर पर है।
Our current Medal Tally. Let’s #Cheer4india 🇮🇳 #WeAreTeamIndia | #IndiaAtAG22 pic.twitter.com/pUSKukIRUi
— Team India (@WeAreTeamIndia) September 29, 2023
बोपन्ना-ऋतुजा की फाइनल में चीनी ताइपे की जोड़ी से आज होगी टक्कर
रोहन बोपन्ना-ऋतुजा भोसले की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने हांगझू ओलम्पिक स्पोर्ट्स सेंटर के सेंटर कोर्ट पर चीनी ताइपे के हाओ-चिंग चान और यू-हसिउ सू को 6-1, 3-6, (10-4) से हराकर फाइनल में जगह बनाई। स्वर्ण पदक के लिए भारतीय जोड़ी आज चीनी ताइपे के त्सुंग-हाओ हुआंग और एन-शुओ लियांग से भिड़ेगी।
Into the finals! 🙌🏾@rohanbopanna and @RutujaBhosale12 with a well fought win move into the Finals of the Mixed Doubles event.
Cheering on for a #GoldMedal finish! 🫶🏽#WeAreTeamIndia | #Cheer4india | #IndiaAtAG22 pic.twitter.com/GqdUd0cqxm
— Team India (@WeAreTeamIndia) September 29, 2023
इसी माह डेविस कप से संन्यास लेने वाले रोहन बोपन्ना का एशियाई खेलों में यह दूसरा टेनिस फाइनल होगा। उन्होंने जकार्ता 2018 में पुरुष युगल का स्वर्ण पदक जीता था। हालांकि इस बार रोहन और उनके साथी युकी भांबरी पहले ही दौर में हार गए थे। वहीं ऋतुजा भोसले इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता में पहली बार उतरी हैं।
मिश्रित युगल में दो बार स्वर्ण जीत चुका है भारत
भारत ने एशियाई खेलों के मिश्रित युगल इवेंट का स्वर्ण दो बार जीता है। लिएंडर पेस और सानिया मिर्जा ने दोहा 2006 में जीत दर्ज की थी जबकि सानिया ने इंचियोन 2014 में माइनेनी के साथ मिलकर पोडियम पर शीर्ष स्थान हासिल किया था।
मुक्केबाज निकहत जरीन ने पदक के साथ पेरिस ओलंपिक कोटा भी किया हासिल
उधर हांगजू जिम्नेजियम की मुक्केबाजी रिंग में विश्व चैम्पियन निकहत जरीन ने महिलाओं के 50 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ ही न सिर्फ अपना पदक पक्का किया बल्कि पेरिस 2024 ओलम्पिक खेलों के लिए कोटा भी हासिल कर लिया।
विश्व विजेता मुक्केबाज ने जॉर्डन की स्पर्धी को 53 सेकेंड में धराशायी किया
एशियाई खेलों में पहली बार हिस्सा ले रही निकहत जरीन ने क्वार्टरफाइनल में जॉर्डन की हनान नासर को RSC (रेफरी स्टॉप काउंट) के तहत सिर्फ 53 सेकेंड में हरा दिया। निकहत का रविवार को सेमीफाइनल में थाईलैंड की चुथामत रक्सत से सामना होगा।
.@nikhat_zareen is in the Semi Finals Now & we couldn't be prouder 🇮🇳
The 2⃣ time World Champion defeated 🇯🇴's Nassar in 50kg weight category
With this, she also bags a #ParisOlympics Quota
What a delight it is to watch you on the ring Nikhat🔥
Well done & best wishes for the… pic.twitter.com/gsuU9l3HUv
— SAI Media (@Media_SAI) September 29, 2023
एशियाई चैम्पियन परवीन हुडा अंतिम 8 में पहुंचीं
मुक्केबाजी के अन्य मुकाबलों में एशियाई चैम्पियन परवीन हुडा ने चीन की जिचुन जू के खिलाफ अपना राउंड ऑफ 16 मुकाबला सर्वसम्मत निर्णय से जीता। क्वार्टरफाइनल में भारतीय मुक्केबाज का मुकाबला उज्बेकिस्तान की सितोरा टर्डिबेकोवा से होगा।
लक्ष्य चाहर व दीपक भोरिया परास्त
लेकिन लक्ष्य चाहर पुरुषों के 80 किग्रा राउंड ऑफ 16 में किर्गिस्तान के ओमुरबेक बेकझिगिट उलू से 1-4 के विभाजित निर्णय से हार गए। वहीं दीपक भोरिया पुरुषों के 51 किग्रा राउंड ऑफ 16 मुकाबले में पूर्व विश्व चैंपियन जापान के टोमोया त्सुबोई के हाथों 1-4 के विभाजित निर्णय से हार गए।
निशांत देव क्वार्टर फाइनल में
पुरुषों के 71 किग्रा में निशांत देव ने वियतनाम के फुओक तुंग बुई को दो मिनट में हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। शनिवार को क्वार्टरफाइनल में निशांत का मुकाबला जापान के सेवोन ओकाजावा से होगा। वहीं ओलम्पिक पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन शनिवार को महिलाओं के 75 किग्रा क्वार्टरफाइनल में अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। उनका सामना रिपब्लिक ऑफ कोरिया की सुयेओन सियोंग से होगा।
महिला हॉकी टीम लगातार दूसरी जीत से ग्रुप में शीर्ष पर
इस बीच बी सविता पूनिया की अगुआई वाली भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपने दूसरे मैच में मलेशिया को 6-0 से हराकर ग्रुप ए में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।
Another dominating performance from #TeamIndia 🇮🇳 against Malaysia 🇲🇾 as they march onwards and upwards ☝🏻
Up next the boys will take on the arch rivals Pakistan 🇵🇰 in a summit clash tomorrow, 30th September at 6:15 PM aiming a spot in Semi-Final of the #HangzhouAsianGames.… pic.twitter.com/Zwucge4Ft1
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 29, 2023
गांगशू कैनाल स्पोर्ट्स पार्क स्टेडियम मे खेले गए इस एकतरफा मैच में भारत ने पहला क्वार्टर समाप्त होने तक 4-0 की बढ़त हासिल कर चुका था। एफआईएच रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज भारतीय टीम ओर से मोनिका (सातवां मिनट), दीप ग्रेस एक्का (आठवां मिनट), निशा (11वां मिनट), वैष्णवी विठल (15वां मिनट), कुमारी संगीता (24वां मिनट) और लालरेम्सियामी (50वां मिनट) ने एक-एक गोल किया।
भारतीयों ने अपने पहले मुकाबले में सिंगापुर को 13-0 से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की थी। भारत अब अपना अगला मुकाबला रविवार, एक अक्टूबर को कोरिया के खिलाफ खेलेगा।