राजस्थान : सीकर में फ्लाईओवर से टकराई बस, 12 यात्रियों की मौत, 30 घायल
सीकर, 29 अक्टूबर। राजस्थान के सीकर जिले में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक निजी बस के फ्लाईओवर की विंग वॉल से टकराने से कम से कम 12 यात्रियों की मौत हो गई और करीब 30 लोग घायल हो गए। बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने के लिए क्रेन बुलाई गई।
गंभीर रूप से घायलों को जयपुर रेफर किया गया
पुलिस महानिरीक्षक सत्येंद्र चौधरी ने बताया, ‘हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है। घायलों को उचित उपचार दिया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को जयपुर रेफर किया गया है और अन्य का यहां एसके अस्पताल में इलाज चल रहा है। दुर्घटना के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है।’
सालासर से आ रही थी बस, लक्ष्मणगढ़ में मोड़ लेते समय हुआ हादसा
वहीं सीकर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) भुवन भूषण यादव ने बताया कि सालासर से आ रही बस लक्ष्मणगढ़ में मोड़ लेते समय फ्लाईओवर के एक हिस्से से टकरा गई। यात्रियों से भरी बस की रफ्तार तेज थी, जिसकी वजह से ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी फ्लाईओवर की विंग वॉल से जा टकराई। बस का दाहिना हिस्सा पूरी तरह से कुचल गया और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।
पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे की घोषणा की
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक्स पर जारी बयान में कहा, ‘राजस्थान के सीकर में हुआ बस हादसा हृदयविदारक है। इसमें जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने का संबल प्रदान करे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।’
The Prime Minister has announced an ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF for the next of kin of each deceased in the mishap in Sikar, Rajasthan. The injured would be given Rs. 50,000. https://t.co/XJgKUGzYHd
— PMO India (@PMOIndia) October 29, 2024
पीएमओ ने एक अन्य बयान में कहा, ‘प्रधानमंत्री ने राजस्थान के सीकर में हुए हादसे में प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।’
सीएम भजन लाल शर्मा ने व्यक्त की संवेदना
इधर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए एक्स पर कहा, ‘सीकर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बस दुर्घटना में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है। मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। मैं भगवान श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत लोगों को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें। ओम शांति।”
सीकर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के शोकसंतप्त परिवारजनों के साथ हैं।
संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि…
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) October 29, 2024
राजस्थान कांग्रेस प्रमुख डोटासरा ने भी जताया शोक
राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने भी शोक जताते हुए कहा, ‘इस दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही हमने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से घायलों के तत्काल उपचार और हर संभव सहायता के लिए बात की। ईश्वर दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवारों को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें।’