राजद प्रमुख लालू यादव का हमला – ‘मुंबई में हम लोग मोदी के नरेटी पर चढ़ने जा रहे हैं’
पटना, 29 अगस्त। अगले वर्ष प्रस्तावित लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ एनडीए से मुकाबला करने के लिए गठित विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA की तीसरी बैठक 31 अगस्त व एक सितंबर को मुंबई में होने वाली है। इससे पहले राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अटपटे अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा, ‘मुंबई में हम लोग मोदी के नरेटी (गर्दन) पर बैठने जा रहे हैं।’
‘इंडिया’ गठबंधन की अगली बैठक को लेकर मंगलवार को यहां मीडिया से बातचीत में लालू यादव ने कहा, ‘मुंबई में हम लोग नरेंद्र मोदी के नरेटी (गर्दन) पर बैठने जा रहे हैं। हम लोग (इंडिया गठबंधन) नरेंद्र मोदी की नरेटी पकड़े हुए हैं, अब हटाना है।’
नीतीश का इनकार, खड़गे बनाए जा सकते हैं ‘इंडिया‘ के संयोजक
मुंबई में प्रस्तावित बैठक में 26-27 पार्टियों के हिस्सा लेने की संभावना है। इस दौरान गठबंधन का कामन लोगो जारी किया जा सकता है। गठबंधन के संयोजक के नाम की घोषणा होने की उम्मीद भी जताई जा रही है। पहले इस पद के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम की चर्चा थी। लेकिन जदयू सूत्रों का कहना है कि नीतीश ने इससे इनकार कर दिया है। नीतीश के इनकार के बाद यह चर्चा जोर पकड़ने लगी है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को ‘इंडिया’ का संयोजक पद दिया जा सकता है।
बैठक में ‘भाजपा चले जाओ‘ का नारा दिया जाएगा – नाना पटोले
कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले ने बताया है कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की इस सप्ताह मुंबई में होने जा रही बैठक में शामिल होंगी। इस बैठक में ‘भाजपा चले जाओ’ का नारा दिया जाएगा।
एनडीए के कुछ अन्य घटक दल भी INDIA में शामिल होंगे
पटोले ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन में प्रधानमंत्री पद के लिए कई सक्षम उम्मीदवार हैं और दावा किया कि कुछ अन्य दल, जो वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक हैं, वे भी विपक्षी गठबंधन में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि उस दौरान गठबंधन का आधिकारिक ‘लोगो’ जारी किया जाएगा और विपक्षी दलों के नेता 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले अपने एजेंडा पर भी चर्चा करेंगे।
गौरतलब है कि गठबंधन की दूसरी बैठक जुलाई में बेंगलुरु में हुई थी, जिसमें इसे ‘इंडिया’ नाम दिया गया था। इसका गठन 2024 के संसदीय चुनावों में भाजपानीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का मुकाबला करने के लिए किया गया है।