1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. फिटनेस साबित करने के बाद ऋषभ पंत की वापसी, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम घोषित
फिटनेस साबित करने के बाद ऋषभ पंत की वापसी, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम घोषित

फिटनेस साबित करने के बाद ऋषभ पंत की वापसी, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम घोषित

0
Social Share

नई दिल्ली, 5 नवम्बर। धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पैर के फ्रैक्चर से उबरकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए बुधवार को घोषित 15 सदस्यीय भारतीय टेस्ट टीम में वापसी कर ली है।

इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान चोटिल हुए थे

गौरतलब है कि पंत को गत जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट के दौरान चोट लगी थी और वह वेस्टइंडीज के खिलाफ अगली सीरीज नहीं खेल सके थे। लेकिन उन्होंने बीते रविवार को बेंगलुरु में दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ पहले चार दिवसीय मैच में भारत-ए टीम की कप्तानी की और मेजबानों को तीन विकेट से मिली रोमांचक जीत के दौरान दूसरी पारी में 90 रन बनाकर अपनी फिटनेस साबित की।

पंत के साथ पेसर आकाश दीप भी टीम में लौटे

पंत ने शुभमन गिल की कप्तानी वाली राष्ट्रीय टीम में एन. जगदीशन की जगह ली। वहीं बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने भी कंधे की चोट से उबरकर वापसी की है। उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी के जरिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की थी। वह भारत-ए टीम का भी हिस्सा हैं, जो गुरुवार से बेंगलुरू में शुरू हो रहे दूसरे चार दिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका-ए से खेलेगी। इस मुकाबले के लिए भी भारत-ए टीम की घोषणा की गई।

पहला मैच कोलकाता में 14 नवम्बर से खेला जाएगा

सीनियर टीम की बात करें तो भारत व दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 14 से 18 नवम्बर तक कोलकाता में खेला जाएगा और गुवाहाटी 22 से 26 नवम्बर तक दूसरे टेस्ट की मेजबानी करेगा। टेस्ट सीरीज के बाद तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज भी होगी। रोहित शर्मा और विराट कोहली का वनडे सीरीज के लिए चुना जाना तय है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई राष्ट्रीय टीम को तीन मैचों की एक दिनी सीरीज में सिडनी ग्राउंड पर अपने बल्लेबाजी पराक्रम के सहारे क्लीन स्वीप से बचाया था।

भारत-ए की एक दिनी टीम की अगुआई करेंगे तिलक वर्मा

बीसीसीआई ने इसी क्रम में तिलक वर्मा की अगुआई में भारत-ए टीम की भी घोषणा कर दी, जो दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ राजकोट में 13 से 19 नवम्बर के बीच तीन मैचों की लिस्ट ए सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में तिलक के साथ अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिंह भी खेलते नजर आएंगे।

ये तीनों ही खिलाड़ी संप्रति राष्ट्रीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक दिनी सीरीज में व्यस्त है। 1-1 से बराबरी पर चल रही उस सीरीज का चौथा मैच गुरुवार को गोल्ड कोस्ट में खेला जाना है जबकि आठ नवम्बर को ब्रिस्बेन में पांचवें व अंतिम मैच के साथ सीरीज का समापन होगा।

भारतीय टेस्ट टीम : शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साइ सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और आकाश दीप।

लिस्ट ए सीरीज के लिए भारत-ए टीम : तिलक वर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप कप्तान), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ईशान किशन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, निशांत सिंधु, विप्रज निगम, मानव सुथार, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद व प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code