मैनचेस्टर टेस्ट : पैर में फ्रैक्चर लेकर बल्लेबाजी करने उतरे ऋषभ पंत, 90वां छक्का जड़कर सहवाग की बराबरी की
मैनचेस्टर, 24 जुलाई। भारत व इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चतुर्थ टेस्ट के दूसरे दिन गुरुवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में उपस्थित भारतीय समर्थक उस समय आश्चर्यचकित रह गए, जब लंच के तनिक पहले ऋषभ पंत टूटे पैर के साथ बल्लेबाजी करने उतर आए और पहले दिन रिटायर्ड हर्ट होते वक्त 37 रन के स्कोर को 54 रनों (75 गेंद, 154 मिनट, दो छक्के, तीन चौके) तक पहुंचाकर वाहवाही लूटी।
A special half-century this has been! 🙌 🙌
Well played, Rishabh Pant 👏 👏
Updates ▶️ https://t.co/L1EVgGtx3a#TeamIndia | #ENGvIND | @RishabhPant17 pic.twitter.com/qYTRBh4ldg
— BCCI (@BCCI) July 24, 2025
दिलचस्प यह रहा कि अपनी पारी के दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना 90वां छक्का जड़ा और टेस्ट क्रिकेट में भारत के सिक्सर किंग वीरेंद्र सहवाग की बराबरी कर ली। सहवाग को ऐसा करने में 103 टेस्ट लगे थे जबकि पंत का यह सिर्फ 47वां टेस्ट है। पंत ने बिना फॉलो-थ्रू के एक ब्लॉक के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया, जो जमीन से होता हुआ कवर बाउंड्री तक पहुंचा।
पहले दिन आखिरी सत्र में वोक्स की गेंद पर चोट खा बैठे थे
उल्लेखनीय है कि पहले दिन आखिरी सत्र में पंत के दाएं पैर में चोट लग गई, जब क्रिस वोक्स की गेंद को रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में फुलटॉस उनके बूट पर लग गई। वह असहनीय दर्द के साथ तुरंत ही लड़खड़ा गए और जब उन्होंने अपना मोजा उतारा, तो उसमें अंडे के आकार की एक गांठ दिखाई दी।
सीरीज के अंतिम टेस्ट से पंत का बाहर रहना तय
पंत को गोल्फ स्टाइल की बग्घी में मैदान से बाहर ले जाया गया और वह सीधे स्कैन के लिए गए। बीसीसीआई ने अब तक स्कैन के नतीजों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन बोर्ड के सूत्रों से पता चला है कि पंत की हड्डी टूट गई है और वह सीरीज के पांचवें आखिरी टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
छह से आठ हफ्ते के आराम की जरूरत होगी
पंच का फ्रैक्चर दाएं पैर की मेटाटार्सल हड्डी का बताया जा रहा है। शुरुआती निदान के अनुसार पंत को छह से आठ हफ्ते के आराम की ज़रूरत होगी। बोर्ड का कहना है कि ध्रुव जुरेल मैनचेस्टर सहित बचे टेस्ट मैच में विकेटकीपिंग करेंगे। लेकिन यह अनुमान लगाया जा रहा था कि पंत तभी बल्लेबाजी करेंगे, जब भारत को उनकी सख्त जरूरत होगी।
𝙂𝙧𝙞𝙩. 𝙂𝙪𝙩𝙨. 𝙂𝙪𝙢𝙥𝙩𝙞𝙤𝙣!
When Old Trafford stood up to applaud a brave Rishabh Pant 🙌 🫡#TeamIndia | #ENGvIND | @RishabhPant17 pic.twitter.com/nxT2xZp134
— BCCI (@BCCI) July 24, 2025
पहले सत्र के अंतिम क्षणों में पंत अपनी सफ़ेद जर्सी में दिखे, जब शार्दुल ठाकुर और वाशिंगटन सुंदर के बीच छठे विकेट पर 48 रनों की भागीदारी टूटी। जब स्कोर 314/6 था और 350 रन को औसत से बेहतर माना जा रहा था, तब पंत ज़ोरदार तालियों के साथ मैदान पर उतरे।
हालांकि वह अब भी दर्द में थे, लंगड़ाते हुए रन बनाने के अलावा कुछ खास नहीं कर पा रहे थे, लेकिन वह विकेट पर रहते हुए 35 रनों की भागीदारी के लिए काफी देर तक टिके रहे। अपनी लंबी पारी के दौरान पंत ने 14 सिंगल्स दौड़कर लिए। वॉशिंगटन का विकेट गिरने के बाद पंत ने जोफ्रा आर्चर की एक धीमी गेंद पर पुल करते हुए छक्का जड़कर अर्धशतक पूरा किया। फिलहाल आर्चर ने ही एक कठिन गेंद पर पंत को बोल्ड मारा।
Eight years in the making 🗓️
Our captain gets his first Test fifer since September 2017 👏
Back to his very best with the ball ❤️ pic.twitter.com/YqyEUK7S5x
— England Cricket (@englandcricket) July 24, 2025
भारत की पहली पारी 358 रनों पर सीमित हुई
इस बीच भारतीय पारी दूसरे सत्र में 114.1 ओवरों में 358 रनों पर समाप्त हुई। यशस्वी, साई सुदर्शन के बाद पंत के अर्धशतकीय प्रहार के अलावा दूसरे दिन शार्दुल ठाकुर (41 रन, 88 गेंद, 124 मिनट, पांच चौके) व वॉशिंगटन सुंदर (27 रन, 90 गेंद, 118 मिनट, दो चौके) ने भी उपयोगी पारियां खेलकर टीम को साढ़े तीन सौ के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। अंग्रेज कप्तान बेन स्टोक्स (5-72) ने सितम्बर, 2017 के बाद से पहली बार व कुल पांचवीं बार पारी में पांच शिकार किए।
Ben Duckett 🤝 Zak Crawley
When both your openers go past 5️⃣0️⃣ 🥰 pic.twitter.com/dGfkKYUXom
— England Cricket (@englandcricket) July 24, 2025
क्रॉली व डकेट ने अटूट शतकीय भागीदारी से इंग्लैंड को दी शानदार शुरुआत
वहीं अंग्रेज ओपनरद्वय जैक क्रॉली व बेन डकेट ने मेजबानों को शानदार शुरुआत दी और अंतिम समाचार मिलने तक दोनों के बीच अटूट शतकीय भागीदारी हो चुकी थी। चाय तक 14 ओवरों में तेज 77 रन जोड़ चुके क्रॉली और डकेट अंतिम सत्र में 30 ओवरों की समाप्ति पर क्रमशः 78 व 71 पर खेल रहे थे जबकि बोर्ड पर 156 रन टंग चुके थे।
