1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली में कोरोना से राहत : अब जिम और योग संस्थान भी खुले, शादी समारोहों में अधिकतम 50 लोगों की मौजूदगी
दिल्ली में कोरोना से राहत :  अब जिम और योग संस्थान भी खुले, शादी समारोहों में अधिकतम 50 लोगों की मौजूदगी

दिल्ली में कोरोना से राहत : अब जिम और योग संस्थान भी खुले, शादी समारोहों में अधिकतम 50 लोगों की मौजूदगी

0
Social Share

नई दिल्ली, 28 जून। कोविड-19 के लगातार कम होते मामलों के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में छूट का दायरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। इस क्रम में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी अनलॉक-5 की गाइडलाइंस के तहत सोमवार से जिम व योग संस्थान 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल गए।

घर व कोर्ट में शादी के दौरान 20 लोगों को ही शामिल होने अनुमति

इसके साथ ही अब मैरिज हॉल, होटल और बैंक्वेट हॉल को शादी समारोहों के आयोजन की छूट मिल गई है, जिनमें अधिकतम 50 लोग शामिल हो सकते हैं। हालांकि घर और कोर्ट में शादी समारोह के दौरान लोगों की उपस्थिति की अधिकतम सीमा अब तक 20 ही रखी गई है।

सिनेमा हॉल, मनोरंजन हाल व थिएटर बंद रहेंगे

हालांकि सिनेमा हॉल, मनोरंजन पार्क और थिएटर खोलने की इजाजत सरकार ने अभी नहीं दी है। इन पर प्रतिबंध जारी रह सकता है। स्वीमिंग पूल और स्पा सेंटर को लेकर भी कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है।

कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य

नई गाइडलाइंस में कहा गया है कि यदि किसी भी जगह पर कोविड नियमों का उल्लंघन किया जाएगा तो आपदा प्रबंधन एक्ट, 2005 और आईपीसी की उचित धाराओं के तहत दोषियों के खिलाफ काररवाई की जाएगी। ये आदेश सोमवार भोर पांच बजे से पांच जुलाई तक प्रभावी रहेंगे।

गाइडलाइंस के अनुसार लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कड़ाई के साथ करना होगा। आदेश में साफ तौर पर कहा गया है कि अगर कोरोना नियमों को पालन नहीं किया जाता तो ऐसी संस्थाओं को बंद करने का आदेश जारी किया जा सकता है। दोषियों के खिलाफ आपराधिक मामले के तहत एक्शन लिया जाएगा। यह आदेश, सप्ताहिक बाजारों, होटलों और अन्य सार्वजनिक जगहों के लिए भी लागू है।

लगातार दूसरे दिन 100 से कम नए केस

इस बीच दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण के 100 से कम नए केस दर्ज किए गए। रविवार की शाम दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में 24 घंटे के भीतर 89 संक्रमित पाए गए जबकि शनिवार को यह संख्या 85 थी, जो वर्ष 2021 की न्यूनतम थी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 24 घंटे में 285 लोग स्वस्थ घोषित किए गए जबकि चार लोगों की मौत हुई। राजधानी में दैनिक पॉजिटिविटी रेट गिरकर 0.12 प्रतिशत हो गया है।

दिल्ली में अब तक कोरोना के 14,33,934 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें 14,07,401 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 24,965 मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या महज 1,598 है। यह आंकड़ा गत तीन मार्च के बाद सबसे कम है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code