खुशखबरी : पेट्रोल व डीजल की कीमतों में 2 रुपये की कटौती, आज सुबह 6 बजे से नई दरें प्रभावी
नई दिल्ली, 14 मार्च। केंद्र सरकार ने लोकसभा चुनाव के पहले उम्मीदों के अनुरूप गुरुवार की रात पेट्रोल और डीजल की कीमत में दो-दो रुपये की कटौती कर दी है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने कहा कि नई कीमतें 15 मार्च (शुक्रवार) सुबह छह बजे से प्रभावी हो जाएंगी।
नई दरों के तहत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये से घटकर 94.72 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। वहीं मुंबई में पेट्रोल का दाम 106.31 रुपये से घटकर 104.21 रुपये, कोलकाता में 106.3 रुपये से घटकर 103.94 रुपये और चेन्नै में 102.63 रुपये से घटकर 100.75 रुपये प्रति लीटर होगा।
डीजल की बात करें तो नई दरों के तहत दिल्ली में डीजल की कीमत 89.62 रुपये से घटकर 87.62 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। मुंबई में डीजल की कीमत 94.27 रुपये से घटकर 92.15 रुपये, कोलकाता में डीजल की कीमत 92.76 रुपये से घटकर 90.76 रुपये और चेन्नै में 94.24 रुपये से घटकर 92.34 रुपये प्रति लीटर होगी।
पेट्रोलियम मंत्रालय ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती से उपभोक्ता खर्च को बढ़ावा मिलेगा। मंत्रालय ने कहा कि इससे डीजल से चलने वाले 58 लाख से अधिक भारी मालवाहक वाहनों, छह करोड़ कारों और 27 करोड़ दोपहिया वाहनों की परिचालन लागत भी कम हो जाएगी। लोकसभा चुनाव से पहले जनता के लिए यह एक राहत की सांस है।