1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली ब्लास्ट : लाल किला मेट्रो स्टेशन आज भी बंद रहेगा, डीएमआरसी ने जारी किया अपडेट
दिल्ली ब्लास्ट : लाल किला मेट्रो स्टेशन आज भी बंद रहेगा, डीएमआरसी ने जारी किया अपडेट

दिल्ली ब्लास्ट : लाल किला मेट्रो स्टेशन आज भी बंद रहेगा, डीएमआरसी ने जारी किया अपडेट

0
Social Share

नई दिल्ली, 11 नवम्बर। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार की शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक के पास हुए कार ब्लास्ट के बाद से दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) अलर्ट पर है। इस क्रम में डीएमआरसी ने बताया कि बुधवार (12 नवम्बर) को भी लाल किला मेट्रो स्टेशन बंद रहेगा जबकि अन्य मेट्रो स्टेशन पहले की तरह सुचारू रहेंगे। यह कदम सुरक्षा के लिहाज से उठाया गया है।

तेज धमाके से मेट्रो के एंट्री गेट के शीशे भी टूट गए थे

गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो की वॉयलेट लाइन पर लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के बाहर कार में धमाका हुआ था। कार में धमाका इतना जबर्दस्त था कि मेट्रो के एंट्री गेट के शीशे भी टूट गए थे। घटना के बाद लाल किला के आसपास के मेट्रो स्टेशनों पर कुछ समय के लिए एंट्री बंद कर दी गई थी। वहीं पुलिस के निर्देश पर लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 और चार को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया था। इसके साथ ही वॉयलेट लाइन पर आने-जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा जांच भी कड़ी कर दी गई है।

सूत्रों के अनुसार सीसीटीवी कैमरों के जरिए मुख्य मार्गों, बाजारों और मेट्रो रूट्स की लगातार निगरानी की जा रही है। कंट्रोल रूम से रियल टाइम मॉनिटरिंग के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी पुलिस की विशेष नजर है। किसी भी अफवाह या भ्रामक सूचना फैलाने वाले पर कड़ी काररवाई की चेतावनी दी गई है।

दिल्ली और नोएडा पुलिस की आमजन से अपील

दिल्ली और नोएडा पुलिस ने इसी क्रम में आमजन से अपील की है कि लोग घबराएं नहीं, लेकिन किसी भी संदिग्ध गतिविधि, अनजान वस्तु, या संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। शहर में सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हैं और पुलिस चौकसी लगातार बढ़ाई जा रही है।

अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। आने वाले दिनों में भीड़-भाड़ वाले प्रमुख क्षेत्रों में सघन जांच जारी रहेगी और गश्ती दल लगातार मूवमेंट में रहेंगे। इस समय नोएडा में सतर्कता की स्थिति बनी हुई है और पुलिस का फोकस पूरी तरह सुरक्षा पर केंद्रित है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code