1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. IPL-18 : RCB ने चेपक में 17 वर्षों बाद दर्ज की जीत, CSK 50 रनों से परास्त
IPL-18 : RCB ने चेपक में 17 वर्षों बाद दर्ज की जीत, CSK 50 रनों से परास्त

IPL-18 : RCB ने चेपक में 17 वर्षों बाद दर्ज की जीत, CSK 50 रनों से परास्त

0
Social Share

चेन्नई, 28 मार्च। कप्तान रजत पाटीदार की अगुआई में बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों के बाद गेंदबाजों ने हनक दिखाई और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शुक्रवार की रात यहां पांच बार के पूर्व चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 50 रनों की बड़ी शिकस्त देने के साथ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) 2025 में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली।

 

पाटीदार के पचासे के बाद गेंदबाजों ने सीएसके को समेटा

चेपक स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य आरसीबी ने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रजत पाटीदार के ठोस अर्धशतक (51 रन, 32 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) व अन्य बल्लेबाजों के छिटपुट सहयोग से सात विकेट पर 196 रन बनाए थे। जवाबी काररवाई में ओपनर रचिन रवींद्र (41 रन, 31 गेंद, पांच चौक) के बाद सीएसके के अन्य बल्लेबाज जोश हेजलवुड (3-21) सहित विपक्षी आक्रमण का मजबूती से सामना नहीं कर सके और अंतिम क्षणों में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के तेज प्रहारों (नाबाद 30 रन, 16 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) के बावजूद मेजबान टीम आठ विकेट पर 146 रनों तक पहुंच सकी।

सीएसके की घरेलू मैदान पर सबसे बड़ी पराजय

वस्तुतः आरसीबी को चेपक में 17 वर्षों बाद यह जीत मिली है। आईपीएल के पहले संस्करण में दोनों टीमों की मुलाकात में बेंगलुरु टीम ने जीत की थी, लेकिन उसके बाद लगातार आठ मैचों में उसे पराजय झेलनी पड़ी थी। अब इस जीत से सीएसके के खिलाफ चेपक में आरसीबी का रिकॉर्ड 2-8 और ओवरआल 12-22 हो गया है। काबिलेगौर तथ्य यह भी है कि सीएसके की यह घर में सबसे बडी पराजय है।

आरसीबी शीर्ष पर कायम, सीएसके सातवें स्थान पर खिसका

मौजूदा संस्करण के उद्घाटन मैच में गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को उसके घर ईडन गार्डन्स में सात विकेट से पस्त करने के बाद आसीबी को लगातार दूसरे अवे मैच में सफलता मिली और इसके साथ पाटीदार एंड कम्पनी ने खुद को अंक तालिका में शीर्ष पर बनाए रखा। वहीं पहले मैच में इसी मैदान पर मुंबई इंडियंस को हराने वाले सीएसके 10 टीमों के बीच सातवें स्थान पर खिसक गया है।

स्कोर कार्ड

मुकाबले की बात करें तो चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने हेजलवुड ने दूसरे ओवर में पांच गेंदों के भीतर सीएसके के ओपनर राहुल त्रिपाठी (5) व पिछले मैच के अर्धशतकवीर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (0) को क्या लौटाया कि लाइन ही लग गई। इसी मैच से वापसी करने वाले सीनियर पेसर भुवनेश्वर कुमार (1-20) व लिएम लिविंगस्टोन (2-28) ने भी हेजलवुड का साथ निभाया और नौवें ओवर में 52 पर चार बल्लेबाज निकल गए।

रचिन रवींद्र फिर सीएसके के सर्वोच्च स्कोरर रहे

पिछले मैच में अंत तक क्रीज पर टिकने के साथ अर्धशतकीय प्रहार से सीएसके की जीत सुनिश्चित करने वाले रचिन रवींद्र का धैर्य भी टूटा और यश दयाल (2-18) ने 13वें ओवर में उन्हें व शिवम दुबे (19 रन, 15 गेंद, एक छक्का, दो चौके) को बोल्ड मार दिया (6-80)। अब लक्ष्य काफी बढ़ चुका था। अंततः रवींद्र जडेजा (25 रन, 19 गेंद, एक छक्का, दो चौके), रविचंद्रन अश्विन (11 रन, आठ गेंद, एक चौका) व धोनी की कोशिशों से सिर्फ हार का अंतर तनिक कम हो सका।

इसके पूर्व पिछले मैच के दो अर्धशतकवीरों – फिल साल्ट (32 रन, 16 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) व विराट कोहली (31 रन, 30 गेंद, एक छक्का, दो चौके) ने 30 गेंदों पर 45 रन जोड़कर आरसीबी को ठीक शुरुआत दी। हालांकि पिछले मैच के ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अफगानी स्पिनर नूर अहमद (3-36) ने साल्ट को लौटाकर भागीदारी तोड़ी। लेकिन नूर का दूसरा शिकार बनने से पहले विराट ने देवदत्त पडिक्कल (27 रन, 14 गेंद, दो छक्के, दो चौके) व रजत पाटीदार के सहयोग से स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया।

पाटीदार ने इसके बाद साथी बल्लेबाजों के सहयोग से टीम को गति प्रदान की। अंततः महीश तीक्षणा (2-36) ने 19वें ओवर में पाटीदार व क्रुणाल पंड्या (0) को लौटाया। लेकिन टिम डेविड (नाबाद 22 रन, आठ गेंद, तीन छक्के, एक चौका) ने अंतिम ओवर में सैम करन पर लगातार तीन छक्के जड़ते हुए स्कोर 196 रनों तक पहुंचा दिया, जो अंत में सीएसके की पहुंच से बहुत दूर रह गया।

शनिवार का मैच : गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस (अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे)।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code