लखनऊ, 1 मई। बारिश के बीच नम मौसम में सोमवार को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम आए हजारों दर्शकों को रन महोत्सव की बजाय गेंदबाजों का वर्चस्व देखने को मिला और टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लो स्कोरिंग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ 18 रनों से जीत दर्ज कर ली।
Victory in Lucknow for @RCBTweets!
A remarkable bowling performance from #RCB as they bounce back in style 👏🏻👏🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/jbDXvbwuzm #TATAIPL | #LSGvRCB pic.twitter.com/HBDia6KEaX
— IndianPremierLeague (@IPL) May 1, 2023
तीन मैचों के अंतराल बाद अपने नियमित कप्तान फाफ डु प्लेसी की अगुआई में उतरी आरसीबी टीम नौ विकेट पर 126 रन ही बना सकी थी। लेकिन बाद में यह स्कोर भी पर्याप्त साबित हुआ क्योंकि मेजबान एलएसजी की टीम 19.5 ओवरों में 108 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने एलसीजी से हिसाब भी बराबर कर लिया, जिसने गत 10 अप्रैल को बैंगलोर में हुई पिछली मुलाकात में अंतिम गेंद पर एक विकेट से जीत हासिल की थी।
Skipper @faf1307 continued his splendid run with the bat by leading from the front as he receives the Player of the Match award 👏🏻👏🏻@RCBTweets clinch an 18-run win in Lucknow 👌🏻👌🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/jbDXvbwuzm #TATAIPL | #LSGvRCB pic.twitter.com/BFMTEXX3eA
— IndianPremierLeague (@IPL) May 1, 2023
कमजोर लक्ष्य के सामने दम नहीं दिखा सके लखनऊ के बल्लेबाज
आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरे एलएसजी की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने पावर प्ले के भीतर अपने चार अहम बल्लेबाजों को खो दिया। मैच के दौरान न सिर्फ आरसीबी के गेंदबाजों का वर्चस्व दिखा वरन खिलाड़ियों में भी गहमागहमी देखने को मिली। इसी क्रम में फील्डिंग कर रहे विराट कोहली की बल्लेबाज अमित मिश्र से भिड़ंत भी हो गई और अंपायर को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा। मैच के बाद भी दोनों खेमों में तनातनी देखने को मिली।
एलएसजी की तरफ से कृष्णप्पा गौतम ने सर्वाधिक 23 रन (13 गेंद, दो छक्के, एक चौका) बनाए जबकि अमित ने 19 रनों (30 गेंद, दो चौके) का अंशदान किया। फील्डिंग के दौरान कूल्हे में चोट खा बैठे कप्तान केएल राहुल सबसे अंत में बल्लेबाजी करने उतरे और तीन गेंदों पर खाता खोले बिना नाबाद लौटे। आरसीबी की तरफ से करण शर्मा और जोश हेजलवुड ने आपस में चार विकेट बांटे। वहीं मो. सिराज, मैक्सवेल, हसरंगा और हर्षल पटेल को एक-एक विकेट मिला।
FIFTY Partnership!@faf1307 🤝 @imVkohli
Another half-century stand for the @RCBTweets opening duo 😎
Follow the match ▶️ https://t.co/jbDXvbwuzm #TATAIPL | #LSGvRCB pic.twitter.com/rYu2Cd4brq
— IndianPremierLeague (@IPL) May 1, 2023
फाफ डु प्लेसी व विराट कोहली के बीच 62 रनों की भागीदारी
इसके पूर्व ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ फाफ डु प्लेसी (44 रन, 40 रन, एक छक्का, एक चौका) व विराट कोहली (31 रन, 30 गेंद, तीन चौके) ने 54 गेंदों पर 62 रनों की साझेदारी से आरसीबी को ठोस शुरुआत दी। लेकिन बाद के बल्लेबाज विपक्षी गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके। दहाई में पहुंचे दल के तीसरे बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (16 रन, 11 गेंद, एक छक्का, एक चौका) रहे। एलएसजी के नवीन उल हक ने 30 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए जबकि स्पिनर अमित मिश्र और रवि बिश्नोई को आपस में चार विकेट बांटे। पारी के 16वें ओवर में बारिश से बाधा पड़ी, जिसके कारण लगभग पौन घंटे खेल रोकना पड़ा। हालांकि ओवरों में कटौती नहीं की गई।
9 मैचों में पांचवीं जीत के बाद आरसीबी के भी 10 अंक
आरसीबी ने नौ मैचों में पांचवीं जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स, एलएसजी, चेन्नई सुपर किंग्स व पंजाब किंग्स के बराबर 10 अंक बटोर लिए हैं। हालांकि नेट रन रेट के आधार पर लखनऊ की टीम राजस्थान के बाद तीसरे स्थान पर कायम है जबकि बेंगलुरु की टीम चेन्नई और पंजाब के बीच पांचवें स्थान पर है।
मंगलवार का मैच : गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स (अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे)।