रविचंद्रन अश्विन एलीट क्लब में शामिल होने को तैयार, 100 टेस्ट खेलने वाले भारत के 14वें खिलाड़ी बनेंगे
नई दिल्ली, 29 फरवरी। इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले के दौरान 500 टेस्ट विकेट के विशेष क्लब में शामिल हो चुके दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का एक और सपना जल्द ही पूरा होने वाला है। दरअसल, अश्विन सात मार्च से धर्मशाला में प्रस्तावित सीरीज के पांचवें व अंतिम टेस्ट में उतरते ही भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 14वें खिलाड़ी बन जाएंगे।
देखा जाए तो अश्विन के लिए यह सीरीज बहुत ही अच्छी साबित हुई है। उन्होंने रांची टेस्ट में इंग्लैंड की दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर मेहमान टीम की कमर तोड़ दी। भारत ने चौथा टेस्ट जीत लिया और सीरीज में 3-1 बढ़त बना ली। इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट मैच जीतकर भारत सीरीज को 4-1 से अपने नाम करना चाहेगा। वहीं, दूसरी तरफ मेहमान टीम धर्मशाला टेस्ट जीतकर सीरीज में पराजय का अंतर कम करना चाहेगी।
भारत ने लिए इन 13 खिलाड़ियों ने खेले हैं 100 टेस्ट
भारत क्रिकेट इतिहास में अब तक सिर्फ 13 खिलाड़ी ही हैं, जिन्होंने भारत के लिए 100 या ज्यादा टेस्ट खेले है। इस लिस्ट में बल्लेबाजों के नाम अधिक हैं। भारत के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 वर्षीय टेस्ट करिअर (1989-2013) में 200 मैच खेले। वहीं, राहुल द्रविड़ ने 1996 से 2012 के बीच 163 टेस्ट मैच खेले। वीवीएस लक्ष्मण (1996-2012) ने 134 टेस्ट खेले तो अनिल कुंबले (1990-2008) ने भारत के लिए 134 टेस्ट खेले।
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 29, 2024
100 टेस्ट मैचों के भारतीय एलीट क्लब पांचवें नंबर पर एक अन्य पूर्व कप्तान कपिल देव हैं, जिन्होंने 1978 से 1994 के बीच कुल 131 टेस्ट मैच खेले। महान सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर (1971-1987) ने भारत के लिए 125 टेस्ट खेले। दिलीप वेंगसरकर (1976 से 1992 तक) ने 116 टेस्ट खेले। सौरभ गांगुली ने 1996 से 2008 के बीच कुल 113 टेस्ट खेले। विराट कोहली ने 2011 से अब तक 113 टेस्ट खेले हैं। ईशांत शर्मा (2007-2021) ने 105 टेस्ट खेले। हरभजन सिंह, चेतेश्वर पुजारा और वीरेंद्र सहवाग ने एक बराबर 103 टेस्ट मैच खेले हैं।
कुल मिलाकर देखें तो भारत के लिए 100 या ज्यादा टेस्ट खेले वाले कुल 13 खिलाड़ियों में सिर्फ विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ही हैं, जो अब तक सक्रिय हैं। हालांकि पुजारा को वर्ष 2023 की विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के बाद से अब तक भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल सकी है। अब अश्विन भी 100 टेस्ट मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों के एलीट क्लब में शामिल हो जाएंगे।