1. Home
  2. धर्म-संस्कृति
  3. अयोध्या : राम नगरी में अनूठे अंदाज में हुआ रावण दहन, 72 फीट की स्क्रीन पर लंकेश का डिजिटल दहन
अयोध्या : राम नगरी में अनूठे अंदाज में हुआ रावण दहन, 72 फीट की स्क्रीन पर लंकेश का डिजिटल दहन

अयोध्या : राम नगरी में अनूठे अंदाज में हुआ रावण दहन, 72 फीट की स्क्रीन पर लंकेश का डिजिटल दहन

0
Social Share

 

अयोध्या, 12 अक्टूबर। देशभर में बड़े ही धूमधाम के साथ विजयदशमी का पर्व मनाया जा रहा है। इस अवसर पर देश के अलग-अलग हिस्सों में असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक रावण, मेघनाथ व कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया जा रहा है। वहीं, भगवान श्री राम की नगरी में फिल्मी सितारों की रामलीला समिति द्वारा अनूठे अंदाज में रावण के पुतले का दहन किया गया। दरअसल, यहां स्क्रीन पर लंकेश का डिजिटल दहन किया गया।

गौरतलब है कि अयोध्या में गत तीन अक्टूबर से प्रारम्भ हुई फिल्मी सितारों की रामलीला समिति के कलाकारों द्वारा मंचन किया गया। नौ दिवसीय आयोजन के अंतिम दिन शनिवार को राम-रावण युद्ध के बाद रावण वध के प्रसंग पर मंचन हुआ। इस मौके राम की भूमिका निभा रहे वेद सागर ने बाण चलाकर वध किया, जिसके बाद 72 फीट की स्क्रीन पर डिजिटल दहन से लीला का समापन हुआ।

रामलीला समिति के अध्यक्ष सुभाष मलिक ने बताया कि फिल्मी हस्तियों की रामलीला में आज दोपहर लगभग एक बजे रावण का दहन कर दिया गया। खास बात यह है कि यह दहन पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी डिजिटल तरीके से किया गया ताकि प्रदूषण न फैले।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का भी संदेश है कि प्रदूषण कम से कम हो। इसी वजह से फिल्मी हस्तियों की रामलीला में डिजिटल रावण का दहन किए हैं। लगभग 72 फीट की एलईडी पर रावण का दहन किया गया।

41 करोड़ से ज्यादा राम भक्तों ने देखी फिल्मी सितारों की रामलीला

सुभाष मलिक ने बताया, ‘इस बार फिल्मी सितारों की रामलीला को लगभग 41 करोड़ से ज्यादा राम भक्तों ने देखा है। इस रामलीला में फिल्म जगत के कई बड़े कलाकारों ने प्रभु राम की लीला पर मंचन भी किया। हम सौभाग्यशाली हैं। रामलीला का प्रसारण कई देशों में किया गया था।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code