यूपी : रामपुर के सपा विधायक आजम खान ने लौटाई वाई श्रेणी की सुरक्षा, कहा – ‘हमें जरूरत नहीं’
लखनऊ, 26 सितम्बर। समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और रामपुर के विधायक मो. आजम खान ने सरकार की ओर से उन्हें उपलब्ध कराई गई वाई श्रेणी की सुरक्षा लौटा दी है। अपना इलाज कराने दिल्ली गए आजम खान ने अचानक गनरों से कहा, ‘जाओ, हमें तुम्हारी जरूरत नहीं है।’ इसके बाद गनर दिल्ली से वापस रामपुर आ गए हैं।
बेटे अब्दुल्ला आजम भी सुरक्षाकर्मियों को बताए बिना ‘गायब‘
इधर आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम भी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को बिना बताए ‘गायब’ हो गए हैं। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं ने लगातार हो रही काररवाई के विरोधस्वरूप अपनी सुरक्षा वापस करने का फैसला लिया।
आजम के खिलाफ सरकारी काररवाई के विरोध सपा ने पिछले दिनों पैदल मार्च किया था
उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी ने आजम खान के खिलाफ सरकार की ओर से लगातार हो रही काररवाई के विरोध में बीते दिनों विधानसभा से लेकर सपा कार्यालय तक पैदल मार्च किया था। इसका नेतृत्व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया था। अखिलेश ने राज्यपाल के मुलाकात कर रामपुर विधायक के खिलाफ चलने वाली काररवाई पर रोक लगाने की मांग की थी। अखिलेश ने दिल्ली जाकर भी आजम खान से मुलाकात की थी।
गौरतलब है कि आजम खान के खिलाफ सरकार की ओर से लगातार काररवाई हो रही है। जांच एजेंसियों ने विधायक के जौहर यूनिवर्सिटी में छापेमारी की। इसके अलावा रामपुर में नए केस दर्ज कराए गए हैं। इन मामलों के सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी की ओर से इस प्रकार की काररवाई को राजनीति से प्रेरित करार दिया गया और आजम खान को राजनीति के तहत निशाना बनाए जाने का आरोप लगाया गया। इस प्रकार का मामला सामने आने के बाद रामपुर से लेकर लखनऊ तक माहौल गरमाया रहा।
रामपुर पुलिस बोली – ‘अब आजम खान और अब्दुल्ला आजम हमारे संपर्क में नहीं‘
अब आजम खान ने अपनी सुरक्षा वापस कर माहौल को और गरमा दिया है। वहीं, उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम की भी सुरक्षा हटाए जाने को लेकर तरह-तरह की बात कही जा रही है। रामपुर पुलिस का कहना है, ‘अब आजम खान और अब्दुल्ला आजम हमारे संपर्क में नहीं हैं। अगर उनकी ओर से दोबारा सुरक्षा के लिए अनुरोध किया जाएगा, तो उन्हें उपलब्ध कराई जाएगी।’
गंगा राम अस्पताल से सुरक्षाकर्मियों को लौटाया
रामपुर के एएसपी डॉ. संसार सिंह ने बताया कि विधायक आजम खान की सुरक्षा में तीन गनर लगाए गए हैं। आजम खान ने गत 23 सितम्बर को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल से सुरक्षाकर्मियों को वापस जाने को कह दिया। इसका उन्होंने कोई कारण भी नहीं बताया। तीनों गनर वापस आ गए हैं। वहीं, अब्दुल्ला आजम 22 सितम्बर को सुरक्षा में तैनात जवान को बिना बताए कहीं चले गए। उसी दिन से उनका गनर उन्हें ढूंढ़ रहा है।