समीर वानखेड़े के समर्थन में उतरे केंद्रीय मंत्री अठावले, कहा – दलित समुदाय को बदनाम कर रहे नवाब मलिक
मुंबई, 31 अक्टूबर। क्रूज ड्रग्स मामले में वसूली के प्रयास सहित अन्य आरोपों का सामना कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े को बड़ा सहारा मिला, जब रिपब्लिकन पार्टी के प्रमुख और केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने रविवार को यह कहते हुए उनके बचाव में उतर पड़े कि एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक की ओर से उनपर (वानखेड़े) लगाए जा रहे सभी आरोप निराधार व तथ्यहीन हैं।
समीर दलित समाज से हैं, उनपर जान बूझकर लगाए जा रहे तथ्यहीन आरोप
इससे पहले समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर और पिता ध्यानदेव वानखेड़े ने रामदास अठावले से मुलाकात की। ध्यानदेव और क्रांति की मौजूदगी में मीडिया से मुखातिब अठावले ने कहा, ‘वानखेड़े पर नवाब मलिक के आरोप निराधार हैं। इनमें कोई तथ्य नहीं हैं। समीर वानखेड़े दलित हैं। वह दलित समाज से आते हैं। उन पर जानबूझ कर रोज आरोप लगाए जा रहे हैं. उनपर आरोप लगाकर पूरे दलित समाज को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। हमारी पार्टी समीर वानखेड़े के साथ खड़ी है और हम उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचने देंगे।’
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘आरपीआई की ओर से मैं नवाब मलिक से कहना चाहता हूं कि समीर और उसके परिवार को बदनाम करने की साजिश बंद करो। अगर वह कह रहे हैं कि समीर मुसलमान हैं तो वह भी मुसलमान हैं तो फिर क्यों आरोप लगा रहे हैं?’
‘मेरे बेटे ने नवाब मलिक के दामाद को गिरफ्तार किया, इसलिए वह आरोप लगा रहे’
समीर के पिता ध्यानदेव ने भी नवाब मलिक का प्रतिवाद करते हुए कहा, ‘नवाब मलिक ने कहा कि हमने एक दलित का अधिकार छीना। हम खुद दलित हैं। अगर आपको कुछ कहना है तो आप कोर्ट जाएं क्योंकि मेरे बेटे ने आपके दामाद को गिरफ्तार किया है, इसलिए आप आरोप लगा रहे हैं। मैंने और मेरे बेटे ने कभी इस्लाम कबूल नहीं किया। ये आरोप गलत हैं।’
वहीं समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने कहा, हम यहां केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले से मिलने आए थे। उन्होंने (अठावले) इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि नवाब मलिक एक दलित की सीट छीन रहे हैं। वह (अठावले) हमारे साथ खड़े हैं क्योंकि उन्हें हर दलित की परवाह है। नवाब मलिक के अब तक के सभी आरोप झूठ साबित हुए हैं।’
नवाब मलिक बोले – मैं अपने आरोपों पर कायम, समीर वानखेड़े जन्म से मुस्लिम
दूसरी तरफ नवाब मलिक ने एक बार फिर वानखेड़े पर आरोप लगाते हुए कहा, समीर वानखेड़े जन्म से मुस्लिम हैं। दलितों के अधिकार को छीना। इसकी जांच की जानी चाहिए। समीर वानखेड़े ने धर्म परिवर्तन नहीं किया। वह जन्म से मुस्लिम हैं। उनके पिता ने धर्म परिवर्तन किया। वानखेड़े ने फर्जी दलित सर्टिफिकेट बनवाया और नौकरी हासिल की। मैं अपने आरोप पर कायम हूं कि वे फर्जी दलित प्रमाणपत्र के आधार पर इस पद पर बैठे हैं।’