‘रामायण’ की हीरोइन साई पल्लवी ने पहना स्विमसूट, तो भड़क गए फैंस, बोले- ऐसी सीता नहीं चाहिए
मुंबई, 23 सितंबर। साई पल्लवी साउथ सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस हैं और अब जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने की तैयारी में हैं। साई पल्लवी की जोड़ी बड़े पर्दे पर रणबीर कपूर के साथ मच अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ में नजर आने वाली हैं। फिल्म में एक्ट्रेस सीता का रोल निभा रही हैं। लोगों को एक्ट्रेस की सादगी काफी पसंद आती है और इसी की वजह से उन्हें सीता के रोल के लिए परफेक्ट पसंद माना जा रहा है। ज्यादातर बिना मेकअप के साड़ी, सूट और एथनिक आउटफिट्स में नजर आने वाली साई पल्लवी का अब बदला-बदला मिजाज देखने को मिला है। एक्ट्रेस की हालिया तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं, जिसमें उनकी बीच वेकेशन की झलकियां देखने को मिल रही हैं। इन तस्वीरों के देखने के बाद फैंस खासा खुश नजर नहीं आ रहे हैं, बल्कि उनकी अदाओं को देख ट्रोल करने लगे हैं।
सामने आईं बीच वेकेशन की फोटेज
हाल ही में अभिनेत्री साई पल्लवी और उनकी बहन पूजा कन्नन ने छुट्टियों का आनंद लेते हुए कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। इन तस्वीरों में दोनों बहनें समुद्र किनारे बैठी हुई नज़र आ रही हैं और उन्होंने हल्के व समुद्र तट के अनुकूल कपड़े पहने हुए हैं। तस्वीरों में दोनों मुस्कुरा रही हैं और स्वाभाविक रूप से छुट्टियों का आनंद ले रही हैं। पूजा कन्नन ने इन तस्वीरों को कैप्शन के साथ पोस्ट किया, ‘बीच हाई, सन किस्सड साई पल्लवी।’ हालांकि, इन तस्वीरों के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।
लोगों कर रहे ट्रोल
कुछ यूजर्स ने साई पल्लवी की सार्वजनिक छवि और निजी जीवन के बीच विरोधाभास को लेकर उन्हें निशाने पर लिया। कई ट्रोल्स ने उनके पहनावे को लेकर सवाल उठाए और भारतीय संस्कृति से जोड़ते हुए कटाक्ष किए। किसी ने कहा कि पर्दे पर पारंपरिक किरदार निभाने वाली अभिनेत्री असल जिंदगी में बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रही हैं। एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की कि वह भी अन्य अभिनेत्रियों की तरह ही हैं और अब उनके पारंपरिक रूप पर भरोसा नहीं किया जा सकता। कुछ यूजर्स ने तो यह सवाल भी खड़ा कर दिया कि अगर वह भी छोटी ड्रेस और स्लीवलेस कपड़े पहनती हैं तो भारतीय संस्कृति की रक्षा कौन करेगा।
कई फैंस ने किया एक्ट्रेस का सपोर्ट
ट्रोलिंग का एक बड़ा हिस्सा उनकी आगामी फिल्म ‘रामायण’ से भी जुड़ा रहा। साई पल्लवी इस फिल्म में एक अहम भूमिका निभा रही हैं और आलोचकों का कहना था कि उनका पहनावा इस पौराणिक किरदार के अनुरूप नहीं है। हालांकि, जैसे-जैसे आलोचनाओं की संख्या बढ़ी, वैसे-वैसे अभिनेत्री के समर्थक भी सामने आए। कई फैंस ने खुलकर साई पल्लवी का पक्ष लिया और कहा कि हर व्यक्ति को यह स्वतंत्रता है कि वह निजी जीवन में क्या पहनता है। एक यूजर ने लिखा कि लोग समुद्र किनारे साड़ी या पारंपरिक पोशाक में नहीं जाते और तैराकी के लिए स्विमसूट पहनना सामान्य बात है। उन्होंने दूसरों से यह अपील भी की कि किसी के निजी जीवन में अनावश्यक दखल देना बंद किया जाना चाहिए।
इस फिल्म में दिखेंगी साई पल्लवी
बता दें, साई पल्लवी जल्द ही रणबीर कपूर के साथ बहुचर्चित फिल्म ‘रामायण’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का पहला लुक 3 जुलाई 2025 को ‘रामायण: द इंट्रोडक्शन’ शीर्षक से लॉन्च किया गया था। इस भव्य लॉन्च में भगवान राम और रावण जैसे दो प्रमुख पौराणिक पात्रों की झलक पेश की गई। फिल्म का यह परिचय एक वैश्विक कार्यक्रम था, जिसमें भारत के नौ शहरों में फैंस के लिए स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया, साथ ही न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर एक विशेष बिलबोर्ड प्रस्तुति भी दिखाई गई।
