राकेश टिकैत का ओवैसी पर निशाना, बोले – अब यूपी आ गए हैं भाजपा के चचाजान, इन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी
बागपत,15 सितम्बर। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असद्दुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा है वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का चचाजान हैं और उन्हें चुनावी माहौल में उत्तर प्रदेश के अंदर कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि वह लगातार ऐसे बयान देंगे, जिससे भाजपा का हित सधेगा।
केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले लगभग 10 माह से चल रहे किसान आंदोलन के सिलसिले में बुधवार को बागपत में एक बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब टिकैत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब भाजपा के चचाजान ओवैसी आ गए हैं। अब उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी क्योंकि वह धर्म के नाम पर जनमानस को बांटने का प्रयास करेंगे, जो भाजपा चाहती है। लेकिन किसान भी मांगों को पूरा नहीं करने पर भाजपा को सत्ता से बाहर करने का फैसला ले चुके हैं।
सरकारी महापंचायत में सिर्फ सरकारी लोग ही पहुंचेंगे
राकेश टिकैत ने कहा कि मुजफ्फरनगर में 26 सितम्बर को प्रस्तावित महापंचायत को सरकार करा रही है, जिसमें सरकारी रोडवेज बसों का भी इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर में 5 सितम्बर को किसानों की महापंचायत हुई थी और अब 26 सितम्बर को सरकारी महापंचायत होगी। इस महापंचायत में केवल सरकारी लोग ही पहुंचेंगे।
27 सितम्बर के प्रस्तावित भारत बंद को सफल बनाने की अपील
टिकैत ने कहा कि एमएसपी के नाम पर बड़ा घोटाला किया जा रहा है और रामपुर में 11 हजार फर्जी किसान बनाकर खरीद की गई। उन्होंने 27 सितम्बर को भारत बंद के आह्वान को लेकर कहा कि आंदोलन को पूरी तरह सफल बनाया जाएगा। लोगों से भी अपील की जाएगी कि वह आंदोलन को सफल बनाएं।
सरकार ने बातचीत शुरू नहीं की तो किसान तोड़ देंगे दिल्ली के दरवाजे
इसी क्रम में मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल सिंह के गांव हिसावदा में एक सभा को संबोधित करते हुए टिकैत ने कहा कि किसानों को दिल्ली की सीमा पर बैठे हुए 10 महीने हो गए है। लेकिन सरकार ने दिल्ली के दरवाजे बंद कर दिए हैं और बातचीत नहीं कर रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने बातचीत के लिए दिल्ली के दरवाजे नहीं खोले तो किसान उन दरवाजों को तोडऩा भी जानता है।