1. Home
  2. हिंदी
  3. चुनाव
  4. राजनाथ ने उमर अब्दुल्ला पर साधा निशाना, पूछा – ‘क्या हमें अफजल गुरु को माला पहनानी चाहिए थी?’
राजनाथ ने उमर अब्दुल्ला पर साधा निशाना, पूछा – ‘क्या हमें अफजल गुरु को माला पहनानी चाहिए थी?’

राजनाथ ने उमर अब्दुल्ला पर साधा निशाना, पूछा – ‘क्या हमें अफजल गुरु को माला पहनानी चाहिए थी?’

0
Social Share

जम्मू, 8 सितम्बर। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के नेता उमर अब्दुल्ला के उस बयान पर निशाना साधा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अफजल गुरु को फांसी नहीं होनी चाहिए थी। राजनाथ ने कहा, ‘मैं उमर अब्दुल्ला से पूछना चाहता हूं कि क्या हमें अफजल गुरु को सार्वजनिक रूप से माला पहनानी चाहिए थी?’

राजनाथ ने रविवार को रामबन और फिर रामबन की चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैंने सुना, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला साहब ने कहा कि अफजल गुरु को फांसी नहीं होनी चाहिए थी। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि लोकतंत्र के मंदिर पर हमला कराने के मास्टर माइंड अफजल गुरु को फांसी नहीं होनी चाहिए थी, क्या उसे सार्वजनिक रूप से माला पहनाई जानी चाहिए थी?’

वरिष्ठ भाजपा नेता ने स्थानीय जनता के भाजपा के समर्थन की अपील करते हुए कहा, ‘यहां भी सरकार बनाइए, यहां का विकास देखकर पीओके के लोग कहेंगे कि हमें पाकिस्तान के साथ नहीं रहना है, हम भारत के साथ जाना चाहते हैं… हम पीओके के लोगों को अपना मानते हैं। आइए और हमारे साथ आइए। मुझे जानकारी मिली है, सीमा पर कुछ बाड़ लगाने का काम चल रहा है, वह सीमा बाड़ लगाने का काम भी पूरा हो जाएगा।’

भाजपा के रहते किसी में अनुच्छेद 370 बहाल करने की हिम्मत नहीं

रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने, जिसके साथ कांग्रेस पार्टी ने गठबंधन किया है, अपने चुनाव घोषणापत्र में कहा है कि वे अनुच्छेद 370 को बहाल करेंगे। अनुच्छेद 370 को बहाल करने की हिम्मत किसी में नहीं है। जब तक भारतीय जनता पार्टी भारत में है, तब तक कोई भी अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं कर सकता।’

कश्मीर के युवाओं के हाथ में है लैपटॉप और कंप्यूटर

राजनाथ ने कहा कि जो जम्मू-कश्मीर पहले आतंकवाद के स्थल के रूप में जाना जाता था, वह अब एक पर्यटन स्थल बन गया है। पहले, कश्मीर घाटी में कई युवाओं के हाथों में पिस्तौल और रिवॉल्वर हुआ करते थे। आज वहां बदलाव देखें, उनके हाथों में पिस्तौल और रिवॉल्वर नहीं हैं, इसकी जगह आपको लैपटॉप और कंप्यूटर दिखाई देंगे। यह बहुत बड़ा बदलाव है। 2022 के बाद पत्थरबाजी की एक भी घटना नहीं हुई है।’

कांग्रेस, एनसी व पीडीपी ने राज्य को ATM समझकर सिर्फ लूटा है

उन्होंने कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस व पीडीपी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘जम्मू एवं कश्मीर को नेशनल कांफ्रेंस और पी.डी.पी. ने लूटा और इसे दीमक की तरह चाट गए हैं। चाहे कांग्रेस हो, नेशनल कांफ्रेंस हो या फिर पीडीपी, इन सबके लिए जम्मू एवं कश्मीर सिर्फ एक ATM है। इन्होंने जम्मू एवं कश्मीर को एक एटीएम की तरह इस्तेमाल किया और प्रदेश को लूटा है।

पहली बार ST समुदाय के लिए असेंबली में सीटें रिजर्व की गईं

राजनाथ ने कहा, ‘पाकिस्तान से आए शरणार्थी, हमारे वाल्मीकी समुदाय और सफाई कर्मचारियों के परिवारों को पहली बार लोकल बॉडीज इलेक्शन में वोट डालने का अधिकार मिला है। पहली बार ST समुदाय के लिए असेंबली में सीटें रिजर्व की गई हैं। ‘पद्दारी जनजाति’, ‘पहाड़ी जातीय समूह’, ‘गड्डा ब्राह्मण’ और ‘कोली’ इन सभी समुदायों को भी ST का दर्जा दिया गया है। पंचायत, नगर पालिका और नगर निगम में ओबीसी रिज़र्वेशन पहली बार लागू हुआ है।’

उन्होंने भाजपा के संकल्प पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में हर घर की सबसे वरिष्ठ महिला को प्रति वर्ष 18000 रुपये की आर्थिक सुरक्षा दी जाएगी। जम्मू एवं कश्मीर में आयुष्मान भारत योजना में हर लाभार्थी को पांच लाख के स्वास्थ्य बीमा के अलावा भी दो लाख रुपये की इलाज की और सुविधा दी जाएगी।

 

 

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code