1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. आईपीएल-17 : शतकों की लड़ाई में नरेन पर बीस छूटे बटलर, KKR पर जीत से राजस्थान रॉयल्स की स्थिति और सुदृढ़
आईपीएल-17 : शतकों की लड़ाई में नरेन पर बीस छूटे बटलर, KKR पर जीत से राजस्थान रॉयल्स की स्थिति और सुदृढ़

आईपीएल-17 : शतकों की लड़ाई में नरेन पर बीस छूटे बटलर, KKR पर जीत से राजस्थान रॉयल्स की स्थिति और सुदृढ़

0
Social Share

कोलकाता, 16 अप्रैल। 10 दिन पहले सवाई मानसिंह स्टेडियम में नाबाद सैकड़े से विराट कोहली (RCB) के शतकीय प्रहार को फीका करने वाले जोस बटलर ने मंगलवार को यहां ईडन गार्डन्स में भी वही कहानी दोहराई। इस बार सुनील नरेन (109 रन, 56 गेंद, छह छक्के, 13 चौके) पर भारी पड़े अंग्रेज दिग्गज ने नाबाद 107 रनों (60 गेंद, छह छक्के, नौ चौके) की जिम्मेदाराना पारी खेली और राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को अंतिम गेंद पर दो विकेट से हराकर टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) की अंक तालिका में अपने सर्वोच्च स्थान को मजबूती प्रदान कर दी।

नरेन के शतक से 223 रनों तक पहुंचा था केकेआर

सिक्के की उछाल गंवाने वाले नाइट राइडर्स ने कैरेबियाई दिग्ग्ज नरेन के पहले आईपीएल शतक व उनकी दो अर्धशतकीय भागीदारियों से छह विकेट पर 223 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बटलर ने सामने वाले छोर पर लगातार विकेट पतन से अविचलित रहते हुए मौजूदा सत्र में अपना दूसरा सैकड़ा ठोक दिया और उनकी टीम ने आठ विकेट पर 224 रन बनाकर रोमांचक जीत हासिल कर ली।

राजस्थान रॉयल्स ने सर्वोच्च रन चेज के अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी कर ली

दिलचस्प तो यह रहा कि राजस्थान रॉयल्स ने इस जीत के दौरान आईपीएल में सर्वोच्च रन चेज के अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इसके पूर्व 2020 में शरजाह में पंजाब किंग्स के खिलाफ भी 224 रनों के विजय लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थानी टीम ने छह विकेट पर 226 रन बना लिए थे।

इसी क्रम में पहले से ही अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज संजू सैमसन एंड कम्पनी के सात मैचों में छठी जीत से अब 12 अंक हो गए हैं जबकि दूसरे स्थान की टीम केकेआर के छह मैचों से आठ अंक हैं, जिसे दूसरी हार का सामना करना पड़ा। तीसरे व चौथे स्थान पर मौजूद चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के भी छह-छह मैचों में आठ-आठ अंक हैं।

बटलर व पराग ने 22 गेंदों पर जोड़े 50 रन

मुकाबले की बात करें तो बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स के एक के बाद एक बल्लेबाज जहां पैवेलियन लौटते रहे तो वहीं दूसरे छोर से ओपनर बटलर विपक्षी गेंदबाजों की धुलाई करते रहे। पॉवरप्ले के दौरान 47 रनों के भीतर यशस्वी जायसवाल (19 रन, नौ गेंद, एक छक्का, तीन चौके) व कप्तान संजू सैमसन (12 रन, आठ गेंद, दो चौके) को खोने के बाद रियान पराग (34 रन, 14 गेंद, दो छक्के, चार चौके) ने बटलर का साथ दिया। इन दोनों के बीच 22 गेंदों पर 50 रनों की भागीदारी आ गई।

पॉवेल व बटलर के बीच 27 गेंदों पर 57 रनों की भागीदारी

इसके बाद हर्षित राणा (2-45), सुनील नरेन (2-30) व वरुण चक्रवर्ती (2-36) ने फिर रॉयल्स को झकझोरा और पराग, ध्रुव जुरेल (2), आर. अश्विन (8) व शिमरॉन हेटमायर (0) के रूप  में चार बल्लेबाज 24 रनों की वृदधि पर निकल गए। यहां बटलर ने रोवमन पॉवेल (26 रन, 13 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) के साथ सातवें विकेट के लिए 27 गेंदों पर 57 रनों की तेज साझेदारी कर दी।

बटलर ने अंतिम तीन ओवरों में जीत के लिए जरूरी सभी 46 रन अकेले बटोरे

गेंद व बल्ले की रोमांचक कश्मकश के बीच पॉवेल व ट्रेंट बोल्ट (0) लगातार ओवरों में आउट हुए (8-186)। लेकिन दाद देनी होगी बटलर की, जिन्होंने अंतिम तीन ओवरों में जीत के लिए आवश्यक सभी 46 रन बनाकर अकेले दम टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। बोल्ट आउट हुए तो राजस्थान को 15 गेंदों पर 38 रनों की दरकार थी। यहां बटलर ने आवेश खान (0) को एक छोर पर खड़ा करते हुए खुद जिम्मेदारी संभाली।

जोस ने अंतिम ओवर में छक्के से पूरा किया सत्र का अपना दूसरा शतक

जोस बटलर ने 19वें ओवर में हर्षित के खिलाफ दो छक्के सहित 19 रन लिए और अंतिम ओवर में वरुण की पहली गेंद पर छक्के से सत्र का दूसरा शतक पूरा किया। पिर तीन गेंदें खाली छोड़कर उन्होंने दो रन और सिंगल लेकर जीत की औपचारिकता पूरी की।

नरेन ने रघुवंशी व रसेल संग कीं दो अर्धशतकीय भागीदारियां

इसके पूर्व केकेआर की पूरी पारी सुनील नरेन के इर्द-गिर्द घूमती रही। चौथे ओवर में आवेश खान (2-35) के खिलाफ पिछले मैच के हीरो फिल साल्ट (10) लौटे तो नरेन व अंगकृष रघुवंशी (30 रन 18 गेंद, पांच चौके) के बीच 43 गेंदों पर 85 रनों की तेज साझेदारी आ गई। कुलदीप सेन (2-46) ने रघुवंशी का शिकार किया तो कप्तान श्रेयस अय्यर (11 रन, सात गेंद, एक छक्का, एक चौका) भी जल्द निकल लिए, जिन्हें युजवेंद्र चहल ने पगबाधा आउट किया (4-133)।

स्कोर कार्ड

हालांकि नरेन को अब आंद्रे रसेल (13 रन, 10 गेंद, दो चौके) का साथ मिला। दोनों न 19 गेंदों पर 51 रन ठोक दिए। उधर बोल्ट ने 18वें ओवर में नरेन की शानदार पारी पर विराम लगाया (5-195) तो रिंकू सिंह (नाबाद 20 रन, नौ गेंद, दो छक्के, एक चौका) ने पुछ्ल्लों के सहयोग से अंतिम 15 गेंदों पर 28 रन जोड़कर दल को सवा दो सौ के करीब पहुंचाया। लेकिन बटलर ने अपनी प्रतापी पारी से नरेन सहित केकेआर के अन्य बल्लेबाजों के प्रयासों पर पानी फेर दिया।

आज का मैच : गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स (अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे)।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code