
आईपीएल-18 : राजस्थान रॉयल्स ने तोड़ा पंजाब किंग्स का अजेय क्रम, यशस्वी के पचासे के बाद आर्चर की मारक गेंदबाजी
मुल्लांपुर, 5 अप्रैल। महाराजा यादविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार की रात युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल (67 रन, 45 गेंद, पांच छक्के, तीन चौके) का बल्ला जहां सत्र में पहली बार मुखर हुआ वहीं जोफ्रा आर्चर (3-25) व उनके साथी गेंदबाजो ने मारक प्रदर्शन किया। नतीजा यह हुआ कि राजस्थान रॉयल्स (RR) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) का अजेय क्रम तोड़ते हुए 50 रनों से शानदार जीत हासिल कर ली।
Convincing outing
to
wins
Rajasthan Royals spoil #PBKS' homecoming with a strong
-run victory
Updates
https://t.co/kjdEJyebLM#TATAIPL | #PBKSvRR | @rajasthanroyals pic.twitter.com/LqAYRNEpC3
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2025
यशस्वी संग संजू व पराग ने किए तगड़े प्रहार
पहले बल्लेबाजी पर बाध्य राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी के अलावा सीजन के चौथे मैच में पहली बार कप्तानी संभालने वाले संजू सैमसन (38 रन, 26 गेंद, छह चौके) व रियान पराग (नाबाद 43 रन, 25 गेंद, तीन छक्के, तीन चौक) सहित अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी अंशदानों से चार विकेट पर ही 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में पंजाब की टीम नौ विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी।
आर्चर व साथी गेंदबाजों ने पंजाब किंग्स की शुरुआत बिगाड़ी
दरअसल, कड़े लक्ष्य के सामने पंजाब किंग्स की शुरुआत ही गड़बड़ा गई, जब ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ कैरेबियाई पेसर आर्चर, संदीप शर्मा (2-21) व कुमार कार्तिकेय (1-21) ने सातवें ओवर तक 43 रनों के भीतर शीर्ष क्रम के चारों बल्लेबाजों को निबटा दिया था। इनमें प्रियांश आर्या (0) और पहले दोनों मैचों में नाबाद अर्धशतक जड़ने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर (10 रन पांच गेंद, दो चौके) को पहले ही ओवर में आर्चर ने लौटाया तो प्रभसिमरन सिंह (17 रन,16 गेंद, दो चौके) कार्तिकेय के शिकार बने जबकि मार्कस स्टोइनिस (एक रन) को संदीप ने निबटाया।
Masterclass in Pace and Precision
For his fiery spell that set the tone early with the ball, Jofra Archer bags the Player of the Match award
Scorecard
https://t.co/kjdEJydDWe#TATAIPL | #PBKSvRR | @JofraArcher pic.twitter.com/NO4A8KgY5H
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2025
नेहल वढेरा व मैक्सवेल के बीच 88 रनों की तेज भागीदारी
हालांकि इसके बाद नेहल वढेरा (62 रन, 41 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) व ग्लेन मैक्सवेल (30 रन, 21 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने 52 गेंदों पर 88 रनों की त्वरित भागीदारी की। लेकिन महीष तीक्षणा (2-26) ने 15वें ओवर की अंतिम गेंद पर मैक्सवेल को लौटाकर यह साझेदारी तोड़ी तो अगले ओवर की पहली गेंद पर हसरंगा ने वढेरा की ठोस पारी का अंत कर दिया। इसके बाद अन्य बल्लेबाज नहीं जम सके और अंतिम 29 गेंदों पर सिर्फ 20 रन जुड़ सके।
I.C.Y.M.I
Some impressive shots were on display
Nehal Wadhera with another eye-catching innings of 62(41)
Updates
https://t.co/kjdEJydDWe#TATAIPL | #PBKSvRR | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/xeAysSAelb
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2025
यशस्वी व संजू ने 62 गेंदों पर ठोक दिए 89 रन
इसके पूर्व यशस्वी व संजू ने तेज शुरुआत की और पॉवरप्ले में ही 53 रन जुड़ गए। लॉकी फर्ग्युसन (2-37) ने 11वें ओवर में संजू को लौटाकर 62 गेंदों पर 89 रनों की यह भागीदारी तोड़ी तो यशस्वी भी 14वें ओवर में इसी गेंदबाज के शिकार बन गए।
Finding his groove
![]()
Yashasvi Jaiswal notched up his first
of the season in style
He departs for a well-made 67(45).
Updates
https://t.co/kjdEJydDWe#TATAIPL | #PBKSvRR | @ybj_19 pic.twitter.com/byXYSOKJ4o
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2025
इसके बाद पराग ने कमान संभाली और नीतीश राणा (12 रन, सात गेंद, दो चौके), शिमरॉन हेटमायर (20 रन, 12 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व ध्रुव जुरेल (नाबाद 13 रन, पांच गेंद, छक्का, एक चौका) संग उपयोगी साझेदारियों से स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। इनमें पराग व हेटमायर के बीच चौथे विकेट के लिए 25 गेंदों पर 47 रनों की साझेदारी आ गई जबकि जुरेल व पराग ने अंतिम सात गेंदों पर पर 20 रन ठोक दिए। बाद में यह स्कोर पंजाब किंग्स की पहुंच से काफी दूर रह गया।
रॉयल्स की चार मैचों में दूसरी जीत
इस परिणाम का यह असर हुआ कि राजस्थान रॉयल्स ने चार मैचों में दूसरी जीत दर्ज की और चार अंकों के साथ तालिका में सातवें स्थान पर पहुंचा। वहीं, शुक्रवार तक तालिका में शीर्ष पर रहे पंजाब किंग्स की तीन मैचों में यह पहली पराजय थी और वह दिल्ली कैपिटल्स (तीन मैचों में छह अंक), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु व गुजरात टाइटंस (तीन मैचों में चार अंक) के बाद चौथे स्थान पर जा खिसका।
रविवार का मैच : सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस (हैदराबाद, शाम 7.30 बजे)।