
आईपीएल-18 : संघर्षपूर्ण जीत से राजस्थान रॉयल्स का भी खुला खाता, CSK की लगातार दूसरी हार
गुवाहाटी, 30 मार्च। नीतीश राणा के तूफानी अर्धशतक (81 रन, 36 गेंद, पांच छक्के, 10 चौके) के बाद श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा की अचूक गेंदबाजी (4-35) पूर्व चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स (RR) के काम आई, जिसने रविवार की रात यहां संघर्षपूर्ण मुकाबले में पांच बार के पूर्व चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को सिर्फ छह रनों से मात दी और टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) 2025 में अपनी पहली जीत सुनिश्चित की।
Pink Prevail in a sea of Yellow
#RR held their nerve to record their first win of the season by 6 runs
Scorecard
https://t.co/V2QijpWpGO#TATAIPL | #RRvCSK | @rajasthanroyals pic.twitter.com/FeD5txyCUs
— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2025
नीतीश राणा का तूफानी पचासा, वानिंदु हसरंगा की अचूक गेंदबाजी
अपने दूसरे घरेलू मैदान यानी बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य राजस्थान रॉयल्स ने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ नीतीश राणा एवं कुछेक अन्य बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों से नौ विकेट पर 182 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में सीएसके की टीम हसरंगा सहित अन्य गेंदबाजों की कसावट के बीच विजय लक्ष्य से सात रन दूर रह गई और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के ठोस अर्धशतक (63 रन, 44 गेंद, एक छक्का, सात चौके) के बावजूद छह विकेट पर 176 रनों तक पहुंच सकी।
A pure 𝐑𝐎𝐘𝐀𝐋ty knock!
Nitish Rana wins the Player of the Match award for his match-winning innings that powered #RR to their first win of #TATAIPL 2025
Scorecard
https://t.co/V2QijpWpGO#RRvCSK | @rajasthanroyals | @NitishRana_27 pic.twitter.com/riiRnElkP7
— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2025
RR की तीन मैचों में पहली जीत, CSK सातवें स्थान पर
शुरुआती दो मैचों में क्रमशः सनराइजर्स हैदराबाद और फिर इसी मैदान पर गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों लगातार दो बड़ी पराजय झेलने वाली रियान पराग की टीम ने तीन मैचों में पहली जीत के सहारे खाता खोल लिया और अंक तालिका में खुद को फिसड्डी मुंबई इंडियन से एक पायदान ऊपर पहुंचा दिया।
Sailing At The Top
@RCBTweets lead the Points Table after Match
of #TATAIPL 2025
How has the start been for your favourite team?
pic.twitter.com/2fvbCunCAY
— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2025
वहीं सीएसके की यह तीन मैचों में लगातार दूसरी पराजय है। गत 22 मार्च को मुंबई इंडियंस (MI) को हराने वाली ऋतुराज गायकवाड़ की टीम दो दिन पहले यानी 28 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के हाथों परास्त हो गई थी। सीएसके फिलहाल अंक तालिका में सातवें नंबर पर है।
ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़ा अर्धशतक
मैच की बात करें तो सीएसके की बोहनी ही बिगड़ गई, जब जोफ्रा ऑर्चर ने चौथी गेंद पर रचिन रवींद्र (0) को चलता कर दिया। हालांकि गायकवाड़ ने एक छोर संभाला और अर्धशतकीय प्रहार के बीच राहुल त्रिपाठी (23 रन, 19 गंद, एक छक्का, तीन चौक), शिवम दुबे (18 रन, 10 गेंद, दो छक्के, एक चौका), विजय शंकर (नौ रन, छह गेंद, एक छक्का) व रवींद्र जडेजा (नाबाद 32 रन, 22 गेंद, एक छक्का, दो चौके) के सहयोग से स्कोर 129 रनों तक पहुंचाया।
Captain Ruturaj Gaikwad hit a fine fifty tonight
Scorecard
https://t.co/V2QijpWpGO#TATAIPL | #RRvCSK | Relive
— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2025
जडेजा, धोनी व ओवर्टन मिलकर सीएसके को जीत नहीं दिला सके
हसरंगा ने 16वें ओवर में गायकवाड़ के रूप में अपना चौथा विकेट निकाला तो जडेजा ने महेंद्र सिंह धोनी (16 रन, 11 गेंद, एक छक्का, एक चौका) व जैमी ओवर्टन (नाबाद 11 रन, चार गेंद, एक छक्का) के साथ मिलकर अपने भरसक पूरी कोशिश की, लेकिन उनकी टीम लक्ष्य से सात रन दूर रह गई।
नीतीश राणा व संजू ने 42 गेंदों पर जोड़े 82 रन
इसके पहले राजस्थान रॉयल्स को तीसरी ही गेंद पर झटका लगा, जब खलील अहमद (2-38) ने यशस्वी जायसवाल (4) को चलता कर दिया। लेकिन इसके बाद नीतीश व संजू सैमसन (20 रन, 16 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने 42 गेंदों पर ही 82 रनों की तेज साझेदारी कर दी। उधर नूर अहमद (2-28) ने आठवें ओवर में संजू को लौटाया तो नीतीश व कप्तान रियान पराग (37 रन, 28 गेंद, दो छक्के, दो चौके) के बीच 38 रनों की उपयोगी भागीदारी आ गई।
हालांकि अन्य गेंदबाजों की अपेक्षा महंगे साबित हुए रविचंद्रन अश्विन (1-46) ने 12वें ओवर में 124 के स्कोर पर नीतीश को धोनी से स्टंप कराया तो कोई ब़ड़ी भागीदारी विकसित नहीं हो सकी। लेकिन पराग व शिमरॉन हेटमायर (19 रन, 16 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने मथीशा पथिराना (2-28) के शिकार होने से पहले अन्य बल्लेबाजों के संक्षिप्त सहयोग से स्कोर 180 के पार पहुंचाया, जो बाद में टीम को विजय दिलाने के लिए पर्याप्त साबित हुआ।
सोमवार का मैच : मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (मुंबई, शाम 7.30 बजे)।