राजस्थान : राज्य मंत्री गुढा का दावा- 80 फीसदी MLA सचिन पायलट के साथ, गिनती करा लें गहलोत
जयपुर, 25 नवंबर। राजस्थान में चल रहे सियासी उथल पुथल के बीच राज्य के मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा ने सचिन पायलट को अपना समर्थन देते हुए दावा किया कि सचिन पायलट के साथ 80% विधायक नहीं मिले तो हम अपना दावेदारी छोड़ देंगे। गुढा ने कहा सचिन पायलट से बेहतर कोई राजनेता नहीं। राजस्थान की सेहत के लिए उनसे अच्छा नेता कोई और हो ही नहीं सकता।
दरअसल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को गद्दार कह दिया था, जिसके बाद कांग्रेस पार्टी में अंदरूनी बवाल मचा हुआ है। गहलोत ने पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की किसी कोशिश को स्वीकार नहीं करने का साफ संदेश दे दिया था।अशोक गहलोत के इस आक्रामक मिजाज को देखते हुए कांग्रेस हाईकमान भी चौंक गया है।
इसी के चलते राजस्थान में कांग्रेस कहीं टूट न जाए इसलिए इस मामले को सुलझाने की कोशिश शुरू कर दी गई है। कांग्रेस ने अशोक गहलोत को वरिष्ट नेता बताते हुए कहा कि इस विवाद का ऐसा समाधान निकलेगा जिससे कांग्रेस मजबूत होगी। बता दें कि गहलोत ने पायलट से ढाई साल पहले किए गए 18 विधायकों के विद्रोह की घटना को लेकर यह बात कही थी और यह बात भी तब कही जब राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर पार्टी के अंदर हलचल शुरू हुई।