जयपुर, 7 अक्टूबर। राजस्थान सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 53 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। राज्य के कार्मिक विभाग ने शुक्रवार देर रात इस संबंध में आदेश जारी किए। राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं और अगले सप्ताह आचार संहिता लागू होने की संभावना है।
विभाग के आदेश के अनुसार, अतिरिक्त परिवहन आयुक्त महेंद्र कुमार खिंची को भाषा एवं पुस्तकालय विभाग में निदेशक पद पर और पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे छोगाराम देवासी को जिला परिषद उदयपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद पर तैनात किया गया है। तबादला सूची में आरएएस अधिकारी रचना भाटिया, भावना शर्मा, कैलाश चंद्र शर्मा, मेघराज सिंह मीणा और लोकेश कुमार मीणा के भी नाम शामिल हैं।
कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार आईएएस डॉ. धीरज कुमार सिंह को उपखंड अधिकारी व उपखंड मजिस्ट्रेट खींवसर नागौर में लगाया गया है। वहीं, आरएएस महेंद्र कुमार खींची को निदेशक भाषा में पुस्तकालय विभाग जयपुर, जोगाराम देवासी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद क्रम जिला कार्यक्रम समन्वयक इजीएस व पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी मंडा उदयपुर, रचना भाटिया को अतिरिक्त आयुक्त उपनिषद सतर्कता बीकानेर, भावना शर्मा को अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम कोटा उत्तर, कैलाश चंद शर्मा को मुख्य कार्यकारी अधिकारी नाथद्वारा मंदिर मंडल, मेघराज सिंह मीणा को अतिरिक्त जिला कलेक्टर मजिस्ट्रेट भरतपुर की कमान सौंपी गई है।
वहीं, लोकेश कुमार मीणा को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट जयपुर, रामचंद्र को उपमहानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रण सतर्कता अजमेर, राजेश जोशी को सचिव नगर विकास न्यास उदयपुर, कृपाल सिंह चौहान को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट सलूंबर, रतन कुमार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं क्रम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ईजीएस व पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी मंडा श्रीगंगानगर, सोबीला माथुर को प्रबंधक रविंद्र मंच जयपुर, डॉ. प्रभा विकास को जिला परिषद अधिकारी प्रथम जयपुर, रविंद्र कुमार शर्मा को अतिरिक्त आयुक्त व शासन उप सचिव प्रथम पंचायती राज विभाग जयपुर, आलोक कुमार सांखला को उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग करौली, अशोक कुमार मीणा को राजस्व अपील अधिकारी हनुमानगढ़ और यशपाल आहूजा को आयुक्त नगर परिषद श्रीगंगानगर भेजा गया है।