राजस्थान : गहलोत ने बीएसएफ के नवआरक्षकों की दीक्षांत परेड का किया निरीक्षण
जयपुर 26 मार्च। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सहायक प्रशिक्षण केन्द्र के प्रशिक्षुओं द्वारा प्रशिक्षण पूरा करने पर आयोजित दीक्षांत परेड का आज यहां निरीक्षण किया। गहलोत ने चंदन सिंह चंदेल स्टेडियम में आयोजित नवआरक्षकों की इस दीक्षांत परेड की सलामी ली।
उन्होंने इस अवसर पर आयोजित समारोह में कहा कि बीएसएफ के जवान हर चुनौतियों से निपटने के लिए मुस्तैद रहते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें भी सीमा पर स्थित बीएसएफ की चौकियों पर जाने का मौका मिला है और वह जवानों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि वर्ष 1965 और 1971 के युद्ध, कारगिल की लड़ाई या आतंकवाद से मुकाबला करने का मामला हो, हमेशा जवान मुस्तैद रहे हैं।
उन्होंने इस मौके बीएसएफ के अधिकारियों और जवानों को बधाई दी और कहा कि नवआरक्षक जज्बे के साथ देश की सुरक्षा के लिए भी आगे रहेंगे।