राजस्थान : सीएम गहलोत ने उदयपुर में जघन्य हत्या की भर्त्सना की, विपक्ष का राज्य सरकार पर चौतरफा हमला
जयपुर, 28 जून। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को अपराह्न उदयपुर में एक दर्जी की उसकी दुकान में की गई जघन्य हत्या की कड़ी भर्त्सना की है और दोषियों के खिलाफ कड़ी काररवाई की बात कही है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी सहित सम्पूर्ण विपक्ष ने राज्य सरकार पर चौतरफा हमला बोल दिया है।
उदयपुर में हुई घटना बहुत ही दुःखद है और उसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है, बहुत चिंता वाली बात है कि इस प्रकार से मर्डर करना किसी का ये बहुत ही दुःखद भी है, शर्मनाक भी है। मैं समझता हूं कि माहौल ठीक करने की आवश्यकता भी है। पूरे देश के अंदर तनाव का माहौल बन गया है। pic.twitter.com/BOi3zfo1bF
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 28, 2022
गौरतलब है कि उदयपुर के धानमंडी थाना क्षेत्र के मालदास स्ट्रीट में मोहम्मद रियाज और गोस मोहम्मद नामक दो आतताइयों ने दर्जी का काम करने वाले एक दुकानदार कन्हैया लाल की कटार से गला रेतकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि कन्हैया लाल के 8 वर्षीय मासूम बेटे ने भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर दिया था। इससे नाराज आरोपितों ने उसके पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपितों को राजसमंद के भीम इलाके से गिरफ्तार कर लिया है।
अगर हम लोग कुछ बोलते हैं, अपील करते हैं तो फर्क पड़ता है, पीएम बोलते हैं तब ज्यादा फर्क पड़ता है। मेरा मानना है कि पीएम को पूरे देश को संबोधित करना चाहिए,अपील करनी चाहिए कि हम किसी कीमत पर हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेंगे और प्रेम-भाईचारे से रहो सब आपस में, ये कहने में क्या हर्ज है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 28, 2022
पूरे राज्य में इंटरनेट सेवाएं अगले आदेश तक बंद, अलर्ट जारी
फिलहाल इस दर्दनाक वारदात के बाद पूरे उदयपुर सहित राजस्थान के कई जिलों में तनाव व्याप्त है। उदयपुर के ज्यादार इलाकों में जहां कर्फ्यू लागू कर दिया गया है वहीं पूरे राज्य में इंटरनेट सेवाएं अगले आदेश तक बंद कर दी गई हैं। साथ ही पूरे राजस्थान में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
सीएम गहलोत बोले – पुलिस अपराध की पूरी तह तक जाएगी
इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा, ‘उदयपुर में युवक की जघन्य हत्या की भर्त्सना करता हूं। इस घटना में शामिल सभी अपराधियों पर कठोर काररवाई की जाएगी। पुलिस अपराध की पूरी तह तक जाएगी। मैं सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। ऐसे जघन्य अपराध में लिप्त हर व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।’
उदयपुर में युवक की हत्या के दोनों आरोपियों को राजसमंद से गिरफ्तार किया गया है। इस केस में अनुसंधान केस ऑफिसर स्कीम के तहत किया जाएगा एवं त्वरित अनुसंधान सुनिश्चित कर अपराधियों को न्यायालय कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी। मैं पुन: सभी से शान्ति बनाए रखने की अपील करता हूं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 28, 2022
राज्य सरकार की शह के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद : वसुंधरा राजे
दूसरी तरफ मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस जघन्य वारदात के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर कहा, ‘एक निर्दोष युवक की दिनदहाड़े निर्मम हत्या से स्पष्ट हो गया है कि राज्य सरकार की शह के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और प्रदेश में सांप्रदायिक उन्माद व हिंसा की स्थिति उत्पन्न हो गई है।’
राज्य सरकार की शह व तुष्टिकरण की नीति के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद है।
इस घटना के पीछे जिन लोगों का हाथ है, जिन संगठनों का हाथ है, उन्हें राज्य सरकार बेनक़ाब कर गिरफ़्तार करे।#Rajasthan #Udaipur pic.twitter.com/i9Y2SJG8CG
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) June 28, 2022
अपराधी इतने बैखोफ कि प्रधानमंत्री को लेकर भी हिंसक बयान दिया
वसुंधरा ने ट्वीट में कहा, ‘अपराधी इतने बैखोफ हैं कि उन्होंने प्रधानमंत्री को लेकर हिंसक बयान दिया है। घटना में लिप्त सभी अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी हो और कड़ी सजा मिले। इस घटना के पीछे जिन लोगों का हाथ है, उन्हें भी राज्य सरकार बेनकाब कर गिरफ्तार करे।’
राठौर बोले – उदयपुर की इस नृशंस घटना की जिम्मेदार गहलोत सरकार
पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ट्वीट कर कहा कि उदयपुर की इस नृशंस घटना की जिम्मेदार गहलोत सरकार है, क्योंकि इस सरकार ने करौली दंगे के मुख्य दंगाई को खुला छोड़ा। टोंक में मौलाना ने हिन्दुओं की गर्दन उतारने की धमकी दी, कोई काररवाई नहीं हुई। यह हत्यारा भी वीडियो बनाकर नरसंहार की धमकी देता रहा, लेकिन सरकार चुप्पी साधे रही।
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा कि उदयपुर में दो मुस्लिमों ने हिन्दू दुकानदार कन्हैया लाल की उसकी दुकान के अंदर हत्या कर दी। उन्होंने एक वीडियो जारी कर इसकी जिम्मेदारी भी ली है। हथियार दिखाकर पीएम मोदी को भी धमकी दी है। सीएम अशोक गहलोत ने हालांकि इस मामले की जांच का वादा किया है। वहीं दिल्ली भाजपा के नेता कपिल मिश्र ने कहा है कि कन्हैया लाल जी को श्रद्धांजलि और आतंक के विनाश के लिए 29 जून शाम 5 बजे नई दिल्ली के जंतर मंतर पर संकल्प मार्च निकाला जाएगा।
उदयपुर की घटना पर बैरिस्टर @asadowaisi ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख़्त से सख़्त एक्शन लिया जाए। कानून को हाथ में लेने का हक किसी को नहीं है। #Udaipur pic.twitter.com/szTO3rJSBw
— AIMIM (@aimim_national) June 28, 2022
किसी को भी कानून अपने हाथों में लेने का हक नहीं : ओवैसी
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘उदयपर में हुई क्रूर हत्या निंदनीय है। ऐसी हत्या को कोई डिफेंड नहीं कर सकता। हमारी पार्टी का स्टैंड यही है कि किसी को भी कानून को अपने हाथों में लेने का हक नहीं है। हमने हमेशा हिंसा का विरोध किया है। हमारी सरकार से मांग है कि वो मुजरिमों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लें।’
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘ये दरिंदे हैं, इनको फांसी दो। राजस्थान सरकार जागो।’