उदयपुर : मृतक कन्हैया लाल के परिवार से मिले सीएम अशोक गहलोत, सौंपा 50 लाख रुपये का चेक
उदयपुर, 30 जून। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को दर्जी कन्हैया लाल के परिजनों से मुलाकात की और अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने के साथ शोक संतप्त परिवार को ढाढस बंधाया। सीएम ने इसके अलावा आर्थिक मदद के तौर पर परिजनों को 50 लाख रुपये का चेक भी सौंपा।
परिवारजनों को आश्वस्त किया और भरोसा दिलाया कि इस जघन्य घटना में हम लोग पूरा सुनिश्चित करेंगे कि पीड़ित परिवार को त्वरित न्याय मिले और अपराधियों को कठोरतम दंड मिले। सरकार कोई कमी नहीं रखेगी।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 30, 2022
गहलोत बोले – इस हत्याकांड की सुनवाई अब फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी
विशेष विमान से दोपहर करीब एक बजे उदयपुर पहुंचे सीएम गहलोत ने कन्हैया लाल के घर से निकलने पर मीडिया से बातचीत में कहा कि यह घटना बहुत ही दुखद है। इस हत्या से आज पूरा देश दुखी और स्तब्ध है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हत्यारों के इंटरनेशनल तार जुड़े हैं। इस मामले की सुनवाई अब फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी।
उदयपुर की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया जिस तरीके से हत्या की गयी वो जघन्य अपराध है।हमने तत्काल, त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को पकड़ लिया, SOG ATS को केस दे दिया और रातभर में ही पता लगा लिया अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से संबंधित है ये घटना,मायने हैं आतंकवाद से संबंधित घटना है pic.twitter.com/kZ9muNmvI4
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 30, 2022
उदयपुर में अब भी कर्फ्यू लागू, इंटरनेट सेवाएं बंद
गौरतलब है कि 48 वर्षीय कन्हैया लाल की दो आतताइयों ने मंगलवार को उनकी दुकान में घुसकर कटार से गला रेतकर हत्या कर दी थी और उन्होंने इस नृशंस हत्या का वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर भी डाला था। इन दोनों आरोपितों को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच अब एनआईए कर रहा है और राजस्थान पुलिस का एटीएस दस्ता जांच में मदद कर रहा है। इस जघन्य हत्या के बाद उदयपुर शहर में आज भी कर्फ्यू लागू है। साथ ही मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी बंद हैं।