जयपुर, 11 मार्च राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं उनकी पूरी कैबिनेट करीब पांच दर्जन विधायकों एवं अधिकारियों के साथ रामलला दर्शन के लिए सोमवार सुबह अयोध्या के लिए रवाना हुए। राममंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के बाद भजनलाल सरकार पहली बार अयोध्या गई हैं जहां वह विधायकों, भाजपा के कुछ पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रामलला के दर्शन करेगी।
जयपुर हवाई अड्डे से दो विशेष विमानों के जरिए अयोध्या के लिए रवाना हुए इन लोगों में मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी एवं डॉ. प्रेमचन्द बैरवा, सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, स्वायत शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा सहित सरकार के दो दर्जन मंत्री, भाजपा के पांच दर्जन विधायक (इनमें चार निर्दलीय विधायक शामिल ) कई सांसद और करीब डेढ़ दर्जन प्रदेश भाजपा के पदाधिकारी अयोध्या गये है।
इनके साथ मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक यू आर साहू सहित करीब बीस अधिकारी भी अयोध्या गये है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री भजनलाल शर्मा अयोध्या में सुबह 9.15 बजे से 11.25 बजे तक दशरथ कुंड के पास माहेश्वरी सेवा सदन धर्मशाला के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
वे 11:30 बजे से दो बजे तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नैशनल हाईवे के प्रॉजेक्ट्स के राजस्थान में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़ेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों एवं विधायकों के साथ अपराह्न 2.25 बजे से 3.25 बजे के बीच रामलला के दर्शन करेंगे और सायं पांच बजे जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।