1. Home
  2. राज्य
  3. मध्यप्रदेश
  4. राजा रघुवंशी मर्डर केस: पिता का बड़ा दावा- सोनम का हत्या में कोई हाथ नहीं, खुद को बचा रही शिलांग पुलिस
राजा रघुवंशी मर्डर केस: पिता का बड़ा दावा- सोनम का हत्या में कोई हाथ नहीं, खुद को बचा रही शिलांग पुलिस

राजा रघुवंशी मर्डर केस: पिता का बड़ा दावा- सोनम का हत्या में कोई हाथ नहीं, खुद को बचा रही शिलांग पुलिस

0
Social Share

इंदौर, 9 जून। मध्यप्रदेश के इंदौर के राजा रघुवंशी की मेघालय में हत्या के मामले में राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी का हाथ होने के मेघालय पुलिस के दावे के बीच सोनम के पिता ने इन आरोपों से इंकार करते हुए मामले की सीबीआई जांच की मांग को फिर से दोहराया है। सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि उनकी बेटी सोनम का राजा की हत्या में कोई हाथ नहीं है। वो बेकसूर है। दोनों परिवारों के बीच आपसी सहमति से ये विवाह हुआ था।

इस मामले में मेघालय पुलिस के दावे के संबंध में उन्होंने कहा कि वहां की पुलिस खुद शक के घेरे में थी, इसलिए उन्होंने सोनम को फंसवाया। इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने इस बारे में भी जानकारी होने से इंकार किया कि सोनम उत्तरप्रदेश के गाजीपुर कैसे पहुंची।

दरअसल मेघालय के मुख्यमंत्री कोनरेड के संगमा ने आज सुबह इस बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि मेघालय पुलिस ने राजा हत्याकांड में सात दिन बाद बड़ी सफलता हासिल की है। मध्यप्रदेश के तीन हत्यारे गिरफ्तार कर लिए गए हैं। एक महिला ने आत्मसमर्पण किया है। एक और हत्यारे की तलाश जारी है।

वहीं मेघालय पुलिस ने दावा किया है कि राजा हत्याकांड में उसकी पत्नी सोनम खुद ही शामिल है। इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की मेघालय के शिलांग में हुई हत्या की आरोपी सोनम रघुवंशी रविवार और सोमवार की दरमियानी रात उत्तरप्रदेश के गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र स्थित एक ढाबे में बदहवास स्थिति में मिली है।

बीती रात करीब ढाई बजे गाजीपुर पुलिस एक सूचना पर नंदगंज क्षेत्र स्थित एक ढाबे पर पहुंची जहां सोनम ने ढाबे वाले से मोबाइल फोन लेकर अपने भाई गोविंद को फोन किया था। गोविंद ने तत्काल गाजीपुर स्थित एक अपने परिचित को जानकारी दी। पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक ई राजा सहित काफी फोर्स ढाबे पर पहुंची, जहां सोनम रघुवंशी बदहवास/अचेत अवस्था में पाई गई।

पुलिस के अनुसार सोनम फिलहाल बात करने की स्थिति में नहीं है। राजा और सोनम की शादी इंदौर में 11 मई को हुई थी। इसके बाद दोनों 20 मई को हनीमून मनाने शिलांग पहुंचे। वहां 23 मई को दोनों लापता हो गए। दोनों की लंबी तलाश के बाद दो जून को एक गहरी खाई से राजा का शव मिला था, वहीं सोनम लापता हो गई थी। इस बारे में सोनम के परिजन ने ये भी आरोप लगाया था कि उसे संभवत: अज्ञात लोग अगवा कर बांग्लादेश ले गए हैं। हालांकि लंबे समय तक उसकी छानबीन के बाद भी सोनम के ना मिलने पर उस पर ही शक गहरा रहा था।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code