Site icon hindi.revoi.in

राज ठाकरे 6 वर्ष बाद मातोश्री पहुंचे, बड़े भाई उद्धव को दीं जन्मदिन की शुभकामनाएं

Social Share

मुंबई, 27 जुलाई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे साढ़े छह वर्ष बाद आज मातोश्री पहुंचे और अपने चचेरे बड़े भाई, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की शुभकामनाए दीं।

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में प्रारंभिक स्कूली स्तर पर हिन्दी की अनिवार्यता को लेकर उपजे विरोध के बीच बीते दिनों चचेरे ठाकरे बंधुओं ने वर्षों की कड़ुवाहट भुलाते हुए एकजुटता दिखाई थी और गत पांच जुलाई को मुंबई में एक संयुक्त रैली को संबोधित किया था। उनके पुनर्मिलन से राज्य में नए राजनीतिक समीकरण की संभावनाएं भी जीवंत हो उठी हैं।

राज पिछली बार 2019 में बेटे की शादी का न्यौता देने पहुंचे थे मातोश्री

देखा जाए तो राज ठाकरे पिछली बार जनवरी, 2019 में मातोश्री गए थे, जब उन्होंने अपने बेटे अमित ठाकरे की शादी का निमंत्रण उद्धव परिवार को दिया था। उसके पहले वर्ष 2012 में शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे के निधन पर राज ठाकरे मातोश्री पहुंचे थे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मनसे प्रमुख राज ठाकरे सुबह अपने घर से निकले और सीधे ‘मातोश्री’ पहुंच गए। राज के साथ मनसे नेता बाला नांदगांवकर भी थे। राज ठाकरे की गाड़ी जब ‘मातोश्री’ के गेट पर पहुंची, तो वहां मौजूद शिवसेना उद्धव गुट के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

उद्धव ठाकरे ने गले लगाकर राज का किया स्वागत

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने गेट पर राज ठाकरे का स्वागत किया और उन्हें ‘मातोश्री’ के अंदर ले गए। इसके बाद उद्धव ठाकरे अपने भाई का स्वागत किया। दोनों भाइयों ने एक-दूसरे को गले लगाया। फिर राज ठाकरे ने उद्धव को गुलाब का गुलदस्ता भेंट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद दोनों भाई ‘मातोश्री’ में बने एक मंच पर आए और हाथ हिलाकर पार्टी कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। राज ठाकरे 15 से 20 मिनट तक ‘मातोश्री’ में रुके और फिर वहां से रवाना हो गए।

65वां जन्मदिन मना रहे उद्धव

उद्धव ठाकरे आज अपना 65वां जन्मदिन मान रहे हैं। अपने नेता को शुभकामनाएं देने के लिए बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उनके आवास मातोश्री पहुंचे। अनिल परब और अम्बादास दानवे समेत कई कई नेताओं ने भी मातोश्री पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

Exit mobile version