रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की घोषणा – खाटू श्याम जी मंदिर को रेल मार्ग से जोड़ने की योजना तैयार
नई दिल्ली, 15 अप्रैल। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राजस्थान में खाटू श्याम मंदिर के लिए नए रेल मार्ग पर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय ने भारत में विरासत के स्थानों को जोड़ने के लिए एक कार्यक्रम तैयार किया है। इसी क्रम में खाटू श्याम जी को रेलवे सेवाओं से जोड़ने की व्यवस्था की जा रही है। सरकार के इस फैसले को लेकर अब खाटू श्याम को चाहने वालों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
खाटू श्याम जी रेल नेटवर्क के सर्वे का काम जल्द शुरू होगा
अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा, ‘वर्ष में करीब 50-60 लाख श्रद्धालु खाटू श्याम जी जाते हैं। जितने भी हमारे सांस्कृतिक धरोहर और श्रद्धा के स्थान हैं, उनको जोड़ने की योजना रेलवे ने बनाई है। खाटू श्याम जी रेलवे के नेटवर्क से जुड़े सके, उसकी व्यवस्था की गई है। हाल ही में इसके सर्वे को अनुमति मिली है। जल्द सर्वे पूरा कर काम शुरू करेंगे।’
वंदे भारत के बाद अब वंदे मेट्रो ट्रेन लाने की तैयारी
वहीं दूसरी ओर वंदे भारत के बाद वंदे मेट्रो को लाने की तैयारी की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिसम्बर के आसपास वंदे मेट्रो बनकर तैयार होने की उम्मीद है। मेट्रो शहरों के आसपास की सिटीज की कनेक्टिविटी वंदे मेट्रो ट्रेन चलने से बढ़ जाएगी। अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में कहा था कि वंदे मेट्रो, वंदे भारत एक्सप्रेस का एक अलग फॉर्मेट होगा। इसे 100 किलोमीटर से कम दूरी के शहरों के बीच में चलाया जाएगा। सेमी हाई स्पीड वंदे मेट्रो ट्रेन दिन में दो शहरों के बीच कई चक्कर लगाएगी।
100 किमी से कम दूरी के शहरों के बीच दिन में कई चक्कर लगाएगी वंदे मेट्रो
वंदे मेट्रो ट्रेन से काफी सुविधा मिलेगी। यह हाइड्रोजन बेस्ड स्वदेशी ट्रेन होगी, जिसे भारतीय इंजीनियर्स डिजाइन कर रहे हैं। वंदे मेट्रो 125 से 130 किलोमीटर की रफ्तार के साथ दौड़ेगी। इसका डिजाइन मुंबई सब-अर्बन की तर्ज तैयार किया जा रहा है।